ETV Bharat / state

DDA Housing Scheme: डीडीए की ऑनलाइन हाउसिंग स्कीम 30 जून को होगी लॉन्च, पहले आओ पहले पाओ - जहां झुग्गी वहां मकान योजना

दिल्ली में घर खरीदना बहुत लोगों का सपना होता है. अब इस सपने को पूरा करने का सही वक्त आ गया है. दरअसल दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की पांच हजार फ्लैट्स की हाउसिंग स्कीम लॉन्च होने वाली है. डीडीए की बैठक में एलजी ने मंजूरी दे दी है.

delhi news
उपराज्यपाल वीके सक्सेना
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 9:50 PM IST

नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में डीडीए की फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व ऑनलाइन हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने के साथ ही मुखर्जी नगर के सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट के रीडेवलपमेंट का भी फैसला लिया गया. डीडीए द्वारका और नरेला में पहली बार एमआइजी फ्लैट लॉन्च करने जा रहा है.

वहीं, जसोला में एचआईजी, रोहिणी, नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट भी लॉन्च किए जाएंगे. सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट के आवंटियों के लिए डीडीए ने दो विकल्प दिए हैं. वह चाहे तो डीडीए को अपना फ्लैट वापस कर दें या फिर डीडीए उन्हें दोबारा से भी फ्लैट बनाकर दे सकता है.

30 जून को लॉन्च होने जा रही फेज फोर की स्कीम में आवेदकों को यह भी विकल्प दिया जाएगा कि वह अपने पसंद की लोकेशन और पसंद की फ्लोर का आवेदन में जिक्र करें. इस स्कीम में वह लोग भी आवेदन कर सकते हैं, जिनका दिल्ली में पहले से भी कोई घर या प्लॉट हो. शुरू में अलग-अलग कैटेगरी के 5000 फ्लैट लॉन्च किए जाएंगे, इसके बाद जैसी डिमांड आएगी उस हिसाब से और फ्लैट बनाए जाएंगे.

delhi news
उपराज्यपाल वीके सक्सेना

इसके अलावा जहां झुग्गी वहां मकान योजना के तहत कालकाजी के नवजीवन कैंप में बचे हुए फ्लैट्स को अलॉट करने की भी अनुमति दी गई है. यहां 3024 फ्लैट्स बनाए गए हैं. 1862 फ्लैट्स यहां पहले ही अलॉट किए जा चुके है. वहीं, डीडीए ने जसोला के अपने 40 एचआईजी फ्लैट्स पीडब्ल्यूडी को बेचने का निर्णय किया है.

ये भी पढ़ें : DDA Flats 2023: 1675 फ्लैट जून तक बनकर तैयार हो जाएंगे, LG ने काम का लिया जायजा

नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में गुरुवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में डीडीए की फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व ऑनलाइन हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने के साथ ही मुखर्जी नगर के सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट के रीडेवलपमेंट का भी फैसला लिया गया. डीडीए द्वारका और नरेला में पहली बार एमआइजी फ्लैट लॉन्च करने जा रहा है.

वहीं, जसोला में एचआईजी, रोहिणी, नरेला, लोकनायकपुरम और सिरसपुर में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट भी लॉन्च किए जाएंगे. सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट के आवंटियों के लिए डीडीए ने दो विकल्प दिए हैं. वह चाहे तो डीडीए को अपना फ्लैट वापस कर दें या फिर डीडीए उन्हें दोबारा से भी फ्लैट बनाकर दे सकता है.

30 जून को लॉन्च होने जा रही फेज फोर की स्कीम में आवेदकों को यह भी विकल्प दिया जाएगा कि वह अपने पसंद की लोकेशन और पसंद की फ्लोर का आवेदन में जिक्र करें. इस स्कीम में वह लोग भी आवेदन कर सकते हैं, जिनका दिल्ली में पहले से भी कोई घर या प्लॉट हो. शुरू में अलग-अलग कैटेगरी के 5000 फ्लैट लॉन्च किए जाएंगे, इसके बाद जैसी डिमांड आएगी उस हिसाब से और फ्लैट बनाए जाएंगे.

delhi news
उपराज्यपाल वीके सक्सेना

इसके अलावा जहां झुग्गी वहां मकान योजना के तहत कालकाजी के नवजीवन कैंप में बचे हुए फ्लैट्स को अलॉट करने की भी अनुमति दी गई है. यहां 3024 फ्लैट्स बनाए गए हैं. 1862 फ्लैट्स यहां पहले ही अलॉट किए जा चुके है. वहीं, डीडीए ने जसोला के अपने 40 एचआईजी फ्लैट्स पीडब्ल्यूडी को बेचने का निर्णय किया है.

ये भी पढ़ें : DDA Flats 2023: 1675 फ्लैट जून तक बनकर तैयार हो जाएंगे, LG ने काम का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.