नई दिल्ली: दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दिल्ली विकास प्राधिकरण के फ्लैटों की बिक्री के लिए जल्द स्कीम लांच होने जा रही है. इस स्कीम में अलग-अलग बजट के फ्लैट शामिल किए जाएंगे. खास बात है कि इसमें छोटे से लेकर डीडीए द्वारा बनाए गए अब तक सबसे बड़े फ्लैट पेंटहाउस तक भी शामिल होगा. पेंटहाउस की कीमत 4 से 5 करोड़ के बीच हो सकती है.
इस स्कीम में शामिल होंगी 30 हजार से अधिक फ्लैटः डीडीए से मिली जानकारी के अनुसार, यह स्कीम डीडीए नवंबर में दिवाली से पहले लाने की तैयारी में है. इस स्कीम में तकरीबन 30 हजार से अधिक फ्लैट शामिल होंगे. इनमें डीडीए के पुराने स्कीम में तैयार 27 हजार फ्लैट भी शामिल होगा. दिल्ली एनसीआर में प्राइवेट बिल्डरों के आने के बाद से लगातार रियल एस्टेट बिजनेस करने वाले डीडीए को अपने फ्लैट बेचने में काफी परेशानी हो रही थी. अभी तक जो भी स्कीमें डीडीए ने निकाली है, उनमें सभी फ्लैट है बमुश्किल से बिकी हैं.
यह भी पढ़ेंः डीडीए फ्लैट खरीदने से पहले जाकर देखें लाइव, 7 दिनों तक मिलेगी सुविधा
डीडीए की स्कीम में अलग-अलग बजट के फ्लैट शामिल: डीडीए अपनी नई स्कीम में पेंटहाउस से लेकर सुपर एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी फ्लैट को बिक्री के लिए योजना ला रही है. ऐसे में डीडीए की स्कीम में अलग-अलग बजट के फ्लैट शामिल किए गए हैं. प्रीमियम क्लास के फ्लैट के साथ एचआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैट भी बड़ी संख्या में शामिल है.
इनकी कीमत मार्केट रेट से कम रखी जाएगी. डीडीए के अधिकारी बताते हैं कि इस स्कीम में ज्यादातर फ्लैट द्वारका, नरेला और लोकनायक पुरम में है. स्कीम में वहीं फ्लैट व पेंटहाउस शामिल किए जाएंगे, जो पूरी तरह बनकर तैयार हो चुके हैं. अभी मार्केट रेट के हिसाब से कीमत तय की जा रही है.
30 जून को डीडीए की आई थी हाउसिंग स्कीम: दिल्ली में आशियाने का आपका सपना है तो डीडीए की आने वाली हाउसिंग स्कीम के जरिए यह पूरा कर सकते हैं. इससे पहले डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) की हाउसिंग स्कीम 30 जून को लॉन्च हुई थी. जून में लॉन्च हुई हाउसिंग स्कीम की खास बात थी कि इसमें डीडीए के बनाए गए फ्लैट्स अपनी पसंद का फ्लैट बुक कर सकते थे. इन फ्लैट्स की कीमत 13 लाख से लेकर 2.5 करोड़ रुपए के बीच थी.
यह भी पढ़ेंः DDA फ्लैट के लिए आवेदन करने वाले होंगे सफल, जानिए कैसे