नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ डीडीए का एक्शन लगातार जारी है. मेहरौली इलाके में बीते पांच दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब बुधवार को ओखला विधानसभा क्षेत्र के जाकिर नगर में डीडीए द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ पुलिस बल की मौजूदगी में करवाई की गई है.
आज यानी 15 फरवरी को डीडीए का दस्ता ओखला विधानसभा क्षेत्र के जाकिर नगर इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहुंचा. इस कार्रवाई के मद्देनजर भारी पुलिस बल को भी बुलाया गया और उसकी उपस्थिति में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई. इस दौरान जेसीबी की मदद से कई अवैध घरों को तोड़ा गया.
गौरतलब है कि बीते 1 हफ्ते से लगातार राष्ट्रीय राजधानी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुद्दा गर्माया हुआ है. इस मामले को लेकर AAP और बीजेपी आमने-सामने हैं, दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरफ आम आदमी पार्टी ने जहां बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव में हार का बदला लेने के लिए भाजपा दिल्लीवासियों के साथ ऐसा कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ने इस पूरे प्रकरण के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेवार ठहराया है.
ये भी पढ़ें: Demolition in Mehrauli: महरौली में पांचवें दिन भी चला DDA का बुलडोजर, लोगों ने कही ये बात
बता दें, 5 दिनों तक चले अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बाद महरौली इलाके में मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को रोक दिया गया है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इलाके में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोकने के आदेश जारी कर दिए. उन्होंने अपने आदेश में डीडीए को तुरंत इस कार्रवाई को रोकने को कहा था. शुक्रवार से ही दिल्ली विकास प्राधिकरण राजधानी के कई इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा था.
ये भी पढ़ें: IT Raid on BBC: अरविंद केजरीवाल बोले क्या BJP देश को अपना गुलाम बनाना चाहती है?