नई दिल्ली: दिल्ली में अन्य राज्यों से आकर पेइंग गेस्ट (पीजी) में रहने वाली लड़कियों के साथ बढ़ते यौन शोषण के मामलों का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है. दरअसल, आयोग को दिल्ली के हडसन लेन स्थित एक पीजी में लड़कियों के साथ यौन शोषण की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने आयोग को बताया कि 12 जून की आधी रात के आसपास वह अपने पीजी की बालकनी में अपनी महिला मित्रों के साथ खड़ी थी. तभी उसने बालकनी से पीजी के सामने एक लड़के को देखा, जो उन्हें घूर रहा था. इसके बाद लड़के ने कुछ आपत्तिजनक हरकतें की.
-
हमें दो शिकायतें मिली कि Girls PG के बाहर एक लड़का रात में सड़क पर खड़ा होकर Masturbation करता है। दोनों वीडियो एक ही शख़्स की लग रही हैं। दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर Action Taken रिपोर्ट माँगी है। ये मामला बेहद गंभीर है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Warning - Disturbing Content pic.twitter.com/vIga4CXHEf
">हमें दो शिकायतें मिली कि Girls PG के बाहर एक लड़का रात में सड़क पर खड़ा होकर Masturbation करता है। दोनों वीडियो एक ही शख़्स की लग रही हैं। दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर Action Taken रिपोर्ट माँगी है। ये मामला बेहद गंभीर है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) June 26, 2023
Warning - Disturbing Content pic.twitter.com/vIga4CXHEfहमें दो शिकायतें मिली कि Girls PG के बाहर एक लड़का रात में सड़क पर खड़ा होकर Masturbation करता है। दोनों वीडियो एक ही शख़्स की लग रही हैं। दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर Action Taken रिपोर्ट माँगी है। ये मामला बेहद गंभीर है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) June 26, 2023
Warning - Disturbing Content pic.twitter.com/vIga4CXHEf
इस संबंध में दिल्ली पुलिस को बीते 19 जून को एक नोटिस भेजकर मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई थी. हालांकि, दिल्ली पुलिस इस मामले में जवाब दाखिल करने में विफल रही. अब डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है और मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले में की गई गिरफ्तारियों के विवरण के साथ एफआईआर की एक प्रति उपलब्ध कराने को कहा है. साथ ही दिल्ली पुलिस से निर्धारित समय के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट देने में विफल रहने के कारण भी बताने को कहा है. वहीं, एसएचओ मौरिस नगर को 28 जून को आयोग के सामने पेश होने और मामले में की गई कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है.
स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. दिल्ली की पीजी में हजारों महिलाएं और लड़कियां रहती हैं और उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है. मुझे यह भी बताया गया है कि यह आदमी एक ही पीजी के बाहर एक से अधिक बार इस अश्लील अपराध में शामिल रहा. दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों और कैसे हैं? प्रथम दृष्टया पुलिस द्वारा उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती? एफआईआर जारी की जानी चाहिए और इस आदमी को पुलिस द्वारा तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि ऐसे अपराध करने वालों के मन में भय पैदा किया जा सके.'
यह भी पढ़ें-Youth Stabbed to Death: प्रेमिका के एक्स ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या की, जानें पूरा मामला