ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल ने अस्पताल में एक 15 वर्षीय बलात्कार पीड़िता से मुलाकात की, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मदनगीर इलाके में एक रेप पीड़ित बच्ची से मुलाकात कर दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया है. उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता ने आयोग में शिकायत की, जिसमें कई लोगों पर बच्ची के साथ रेप का आरोप लगाया है, पुलिस को उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2023, 3:10 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने एक 15 साल की लड़की से रेप के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. स्वाति ने ट्वीट किया कि 15 साल की लड़की से अस्पताल में मिली. उसके साथ इतनी बर्बरता से रेप किया गया कि लड़की प्रेग्नेंट हुई और बुरी तरह पैनिक अटैक आ रहे हैं. उसकी हालत देखी नहीं जा रही है. FIR दर्ज है और एक आदमी अरेस्ट हुआ है. लड़की के पिता का कहना है कि इसमें अन्य आरोपी को भी अरेस्ट किया जाना चाहिए. हमने पुलिस को नोटिस इशू किया है.

DCW से मिली जानकारी के मुताबिक, आयोग को लड़की के पिता से शिकायत मिली. जिन्होंने आयोग को बताया कि वह अपने परिवार के साथ मदनगीर, अंबेडकर नगर में रहते हैं. उन्होंने बताया कि 23 अगस्त की रात उनकी बेटी लापता हो गई और जब उन्होंने दिल्ली पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराई तो उन्हें सुबह तक इंतजार करने के लिए कहा गया. सुबह बच्ची वापस आई तो उसने बताया कि वह छत पर सो रही थी. पिता ने बताया कि घटना के बाद लड़की का व्यवहार एकदम से बदल गया और वह शांत और अलग-थलग रहने लगी.

  • कल 15 साल की लड़की से अस्पताल में मिली। उसके साथ इतनी बर्बरता से रेप किया गया की लड़की प्रेग्नेंट हुई और बुरी तरह पैनिक अटैक आ रहे है। हालत देखी नहीं जा रही। FIR दर्ज है और आदमी अरेस्ट हुआ है। लड़की के पिता का कहना है और आदमी भी अरेस्ट होने चाहिए। हमने पुलिस को नोटिस इशू किया है। pic.twitter.com/HqK1cJh8DS

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

17 अप्रैल को पड़ोस के लड़के ने रेप कियाः शिकायत में उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा उसकी काउंसलिंग भी करवायी गई, लेकिन समय के साथ उसकी हालत बिगड़ती गई और उसको पैनिक अटैक आने लगे. 17 अगस्त को लड़की को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पता चला कि वह 3-4 महीने की गर्भवती है. काउंसलिंग के दौरान पता चला कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने 23 अप्रैल की रात में उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था. शिकायतकर्ता ने कहा है कि आरोपी ने लड़की को धमकी दी थी कि वह घटना के बारे में किसी को न बताए. अन्यथा वह उसके परिवार को मार डालेगा.

उसकी इमारत का एक अन्य युवक भी किया था रेपः शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का पहले भी अक्टूबर-2018 से जनवरी-2019 तक संगम विहार में उसके घर की इमारत में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया था. आयोग को सूचित किया गया है कि मामले में अंबेडकर नगर थाने में आईपीसी की धारा 376 और 6 POCSO के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

हालांकि, एफआईआर में केवल एक आरोपी का उल्लेख है, अन्य का नहीं. आयोग को यह भी बताया गया कि अब तक पीड़िता का 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज नहीं किया गया है. बच्ची फिलहाल एक सरकारी अस्पताल में भर्ती है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सदस्य वंदना सिंह के साथ 22 अगस्त को अस्पताल का दौरा किया और लड़की और उसके परिवार से मिलीं.

मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों का विवरण और लड़की के पिता द्वारा बताए गए अन्य आरोपियों को गिरफ्तार न करने की वजह पूछी है. आयोग ने 164 सीआरपीसी के तहत पीड़िता का बयान तत्काल दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा है.

स्वाति मालीवाल ने तुरंत कार्रवाई की मांग कीः स्वाति मालीवाल ने कहा- घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना से लड़की पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है और वह अत्यधिक मानसिक आघात से गुजर रही है. लड़की का बयान तत्काल दर्ज किया जाना चाहिए और सभी आरोपियों का पता लगाकर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. आयोग लड़की और उसके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है. मामले की त्वरित जांच की जानी चाहिए और तुरंत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः

Delhi BJP On AAP: बांसुरी स्वराज बोलीं- कैलाश गहलोत का करीबी था आरोपी, मंत्री के ओएसडी रहते नाबालिग से किया रेप

Delhi Child Sexual Abuse Case: अस्पताल के गेट पर स्वाति मालीवाल का धरना, यौन उत्पीड़न पीड़िता से मिलने की मांग

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने एक 15 साल की लड़की से रेप के मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. स्वाति ने ट्वीट किया कि 15 साल की लड़की से अस्पताल में मिली. उसके साथ इतनी बर्बरता से रेप किया गया कि लड़की प्रेग्नेंट हुई और बुरी तरह पैनिक अटैक आ रहे हैं. उसकी हालत देखी नहीं जा रही है. FIR दर्ज है और एक आदमी अरेस्ट हुआ है. लड़की के पिता का कहना है कि इसमें अन्य आरोपी को भी अरेस्ट किया जाना चाहिए. हमने पुलिस को नोटिस इशू किया है.

DCW से मिली जानकारी के मुताबिक, आयोग को लड़की के पिता से शिकायत मिली. जिन्होंने आयोग को बताया कि वह अपने परिवार के साथ मदनगीर, अंबेडकर नगर में रहते हैं. उन्होंने बताया कि 23 अगस्त की रात उनकी बेटी लापता हो गई और जब उन्होंने दिल्ली पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराई तो उन्हें सुबह तक इंतजार करने के लिए कहा गया. सुबह बच्ची वापस आई तो उसने बताया कि वह छत पर सो रही थी. पिता ने बताया कि घटना के बाद लड़की का व्यवहार एकदम से बदल गया और वह शांत और अलग-थलग रहने लगी.

  • कल 15 साल की लड़की से अस्पताल में मिली। उसके साथ इतनी बर्बरता से रेप किया गया की लड़की प्रेग्नेंट हुई और बुरी तरह पैनिक अटैक आ रहे है। हालत देखी नहीं जा रही। FIR दर्ज है और आदमी अरेस्ट हुआ है। लड़की के पिता का कहना है और आदमी भी अरेस्ट होने चाहिए। हमने पुलिस को नोटिस इशू किया है। pic.twitter.com/HqK1cJh8DS

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

17 अप्रैल को पड़ोस के लड़के ने रेप कियाः शिकायत में उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा उसकी काउंसलिंग भी करवायी गई, लेकिन समय के साथ उसकी हालत बिगड़ती गई और उसको पैनिक अटैक आने लगे. 17 अगस्त को लड़की को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पता चला कि वह 3-4 महीने की गर्भवती है. काउंसलिंग के दौरान पता चला कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने 23 अप्रैल की रात में उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था. शिकायतकर्ता ने कहा है कि आरोपी ने लड़की को धमकी दी थी कि वह घटना के बारे में किसी को न बताए. अन्यथा वह उसके परिवार को मार डालेगा.

उसकी इमारत का एक अन्य युवक भी किया था रेपः शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का पहले भी अक्टूबर-2018 से जनवरी-2019 तक संगम विहार में उसके घर की इमारत में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया था. आयोग को सूचित किया गया है कि मामले में अंबेडकर नगर थाने में आईपीसी की धारा 376 और 6 POCSO के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

हालांकि, एफआईआर में केवल एक आरोपी का उल्लेख है, अन्य का नहीं. आयोग को यह भी बताया गया कि अब तक पीड़िता का 164 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज नहीं किया गया है. बच्ची फिलहाल एक सरकारी अस्पताल में भर्ती है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सदस्य वंदना सिंह के साथ 22 अगस्त को अस्पताल का दौरा किया और लड़की और उसके परिवार से मिलीं.

मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने मामले में गिरफ्तार आरोपियों का विवरण और लड़की के पिता द्वारा बताए गए अन्य आरोपियों को गिरफ्तार न करने की वजह पूछी है. आयोग ने 164 सीआरपीसी के तहत पीड़िता का बयान तत्काल दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण भी मांगा है.

स्वाति मालीवाल ने तुरंत कार्रवाई की मांग कीः स्वाति मालीवाल ने कहा- घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इस घटना से लड़की पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है और वह अत्यधिक मानसिक आघात से गुजर रही है. लड़की का बयान तत्काल दर्ज किया जाना चाहिए और सभी आरोपियों का पता लगाकर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. आयोग लड़की और उसके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है. मामले की त्वरित जांच की जानी चाहिए और तुरंत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः

Delhi BJP On AAP: बांसुरी स्वराज बोलीं- कैलाश गहलोत का करीबी था आरोपी, मंत्री के ओएसडी रहते नाबालिग से किया रेप

Delhi Child Sexual Abuse Case: अस्पताल के गेट पर स्वाति मालीवाल का धरना, यौन उत्पीड़न पीड़िता से मिलने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.