नई दिल्ली: नाबालिग बच्ची के यौन शोषण के आरोपी अफसर और उसकी पत्नी को जेल भेज दिया गया और बच्ची को सेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली महिला आयोग (DWC) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल सोमवार दोपहर 12 बजे से बच्ची से मिलने गईं और न मिलने देने पर वहीं धरने पर बैठ गईं. उन्होंने सारी रात सेंट स्टीफेंस अस्पताल के बाहर जमीन में चादर बिछाकर सोईं. सुबह उठकर स्वाति ने 'X' पर लिखा, कल दोपहर 12 बजे से मैं पीड़िता बच्ची या उसके परिवार से मिलने के लिए अस्पताल के बाहर बैठी हूं. रात को अस्पताल के बाहर ही सोई. NCPCR को लड़की की मां से मिलवा सकते हैं, तो मुझे क्यों रोकने के लिए बोला गया है? क्या छुपाने की कोशिश है? मालीवाल ने सुबह के कुछ विडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे वह वहां से चली गई.
-
#WATCH DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली के उस अस्पताल में धरने पर बैठीं हैं जहां नाबालिग लड़की को भर्ती कराया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्होंने कहा, "दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। वे ना तो मुझे लड़की से मिलने दे रहे हैं और ना ही उसकी मां से मिलने दे रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली… pic.twitter.com/GGZB0bEWLX
">#WATCH DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली के उस अस्पताल में धरने पर बैठीं हैं जहां नाबालिग लड़की को भर्ती कराया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2023
उन्होंने कहा, "दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। वे ना तो मुझे लड़की से मिलने दे रहे हैं और ना ही उसकी मां से मिलने दे रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली… pic.twitter.com/GGZB0bEWLX#WATCH DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली के उस अस्पताल में धरने पर बैठीं हैं जहां नाबालिग लड़की को भर्ती कराया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2023
उन्होंने कहा, "दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। वे ना तो मुझे लड़की से मिलने दे रहे हैं और ना ही उसकी मां से मिलने दे रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली… pic.twitter.com/GGZB0bEWLX
स्वाति मालीवाल कहती हैं कि दिल्ली पुलिस इस लेवल की गुंडागर्दी पर क्यों उतर आई है? यह समझ से परे है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, डीसीपी और एसीपी ने साफ मना किया है कि स्वाति बिल्डिंग के अंदर नहीं जाएगी. ऐसा क्यों कर रहे हैं? जब 8 महीने की बच्ची, 1 साल की बच्ची या 90 साल की महिला के साथ रेप हुआ, तो दिल्ली महिला आयोग वहां था. मैं जानना चाहती हूं कि क्या लड़की की स्थिति ठीक है? उस पर कोई दबाव तो नहीं बनाया जा रहा है.
उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस की कार्यशैली को लेकर कई सवाल हैं. समझना चाहती हैं कि लड़की किसी दबाव में तो नहीं है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी नहीं बताते कि मैं क्यों नहीं मिल सकती? अगर, लड़की की तबीयत खराब है, तो उसकी मां से मिल सकते हैं. हम पीड़िता की मदद करना चाहते हैं. प्रेशर बनने पर आरोपी को अरेस्ट किया है. दिल्ली पुलिस को भी नोटिस किया है. स्वाति ने रात में साफ कर दिया कि जब तक पीड़िता या उसकी मां से मिलने नहीं देंगे, तब तक धरने पर बैठेंगी. क्या केस रफा-दफा करने की कोशिश है?
बता दें कि नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में दिल्ली सरकार के सीनियर अधिकारी को कस्टडी में लिया गया. पुलिस ने आरोपी की पत्नी को भी हिरासत में ले कर जेल भेजा. नाबालिग का बयान दर्ज कराया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक और आरोपी अधिकारी के निलंबन के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi BJP On AAP: बांसुरी स्वराज बोलीं- कैलाश गहलोत का करीबी था आरोपी, मंत्री के ओएसडी रहते नाबालिग से किया रेप
ये भी पढ़ें : Delhi Child Sexual Abuse Case: दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का आरोपी डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, CM ने किया सस्पेंड