नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मध्य जिले में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की समस्या जानने के लिए जिले के डीसीपी संजय भाटिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनके साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में 120 बुजुर्ग शामिल हुए. जिन्होंने अपनी समस्याएं बताई और लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
फोन के माध्यम से उनसे बीट के पुलिसकर्मियों की ओर से संपर्क किया जाता है. ऐसे में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की तरफ से एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुजुर्गों से संपर्क किया गया. इसमें जिले के 120 बुजुर्ग शामिल हुए जिनसे वरिष्ठ अधिकारियों ने बातचीत की.
बुजुर्गों ने बताई समस्याएं, किया धन्यवाद
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिल्ली पुलिस की तरफ से बुजुर्गों को होने वाली परेशानियों के बारे में पूछा गया. कुछ बुजुर्गों ने जहां अपनी परेशानियां बताई तो वहीं कुछ ने सुझाव दिए. दिल्ली पुलिस ने पूरे धैर्य से इन बुजुर्गों की बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए अधिकांश बुजुर्ग अकेले रहते हैं. जिसके चलते वो दिल्ली पुलिस के साथ जुड़े हुए हैं. इस बैठक में बुजुर्गों ने लॉकडाउन के दौरान उन्हें दी गई सेवा को लेकर पुलिस का धन्यवाद किया है.