नई दिल्ली: डीबीसी कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने शुक्रवार को निगम कमिश्नर से मिलकर पिछले पांच दिनों से चल रहे डीबीसी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म करने का ऐलान किया. देवांनद शर्मा ने इस दौरान कहा कि कमिश्नर ज्ञानेश भारती हमारी 28 सालों से लंबित मांगों को मान लिया है. हम सभी लोग कल शनिवार से अपनी-अपनी ड्यूटी पर जाएंगे.
करुणा के आधार पर मिलेगी नौकरी: देवांनद शर्मा ने बताया कि कमिश्नर ने हमारे पदों को लेकर समस्या के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि अब आपकी नियुक्ति की फाइल मुख्यमंत्री के पास न भेजकर खुद ही निगम इसके लिए पोस्ट क्रिएट करेगी. इसके तहत आप सभी को पक्का किया जाएगा. साथ ही पिछले वर्षों में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मौत हुई है उनके परिवार के एक सदस्य को करुणा के आधार पर नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही वर्तमान में किसी भी कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होती है तो निगम आश्रित को दस लाख रुपए का मुवावजा देगी.
मेडिकल लीव की सुविधा होगी: निगम कमिश्नर ने भरोसा दिलाया कि अब डीबीसी कर्मचारियों को मेडिकल लीव भी दी जाएगी. साथ ही कर्मचारियों को निगम की तरफ से स्मार्ट फोन इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में डेंगू के केसों मे यदि बढ़ोत्तरी नहीं दर्ज हुई तो निगम हड़ताल के दौरान छुट्टी के पैसे भी कर्मचारियों को देने के लिए प्रतिबद्ध है.
कल से काम पर लौटेंगे कर्मचारी: यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग एमसीडी में विपक्ष के नेता राजा इकबाल सिंह, पूर्व मेयर जयप्रकाश, कमलजीत सेहरावत का भी आभार जताया, जिन्होंने हमारी बात को कमिश्नर तक ज्ञापन के जरिए पहुंचाया. उन्होंने सभी डीबीसी कर्मचारियों से कल से काम पर लौटने का अनुरोध किया है.