ETV Bharat / state

एयरफोर्स अधिकारी के खाते में लगाई सेंध, राजस्थान से पकड़ा गया जालसाज - एयरफोर्स अधिकारी के अकाउंट से निकाला था पैसा

एयरफोर्स की महिला अधिकारी के बैंक खाते में सेंध लगाने वाले गैंग के एक सदस्य को नई दिल्ली के साइबर पुलिस थाना ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी दीपक के रूप में की गई है.

Delhi Police arrested cyber thug
Delhi Police arrested cyber thug
author img

By

Published : May 21, 2022, 9:06 AM IST

नई दिल्ली: एयरफोर्स की महिला अधिकारी के बैंक खाते में सेंध लगाने वाले गैंग के एक सदस्य को नई दिल्ली के साइबर पुलिस थाना ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी दीपक के रूप में की गई है. उसके पास से दो क्रेडिट कार्ड एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है. उसके एक अन्य साथी की पहचान की गई है जो फिलहाल कोटा जेल में बंद है.

27 जनवरी को इंडियन एयर फोर्स की एक महिला अधिकारी की तरफ से एक शिकायत नई दिल्ली साइबर पुलिस स्टेशन को शिकायत दी गई थी. इसमें बताया गया कि उनके बैंक खाते से 1.06 लाख रुपये किसी ने निकाल लिए हैं. इस बाबत साइबर पुलिस स्टेशन में ठगी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इसकी जांच एसएचओ विजय पाल की देखरेख में एसआई अमित कुमार ने शुरू की. पुलिस को बैंक खाते की डिटेल से पता चला कि खाते से कटी रकम विभिन्न प्लेटफार्म पर गई है. पुलिस को पता चला कि यह रकम पेट्रोल पंप और राजस्थान के ईमित्र किओस्क पर इस्तेमाल की गई है. इससे क्रेडिट कार्ड के बिल भी भरे गए हैं.

इस बैंक खाते से जुड़े हुए मोबाइल नंबर को भी पुलिस ने खंगाला. इसकी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने दीपक नामक युवक को राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दीपक ने पुलिस को बताया कि वह शराब की दुकान चलाता है. इसमें रविंद्र कटेवा उसका पार्टनर है. रविंद्र ने उसे बताया था कि बिहार और झारखंड के कुछ जालसाजों से उसके संपर्क है. क्रेडिट कार्ड में ठगी की रकम को इस्तेमाल करने के लिए उसे चार हजार रुपये दिए गए थे. आरोपी ने पुलिस को बताया कि रविंद्र कटेवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है और वह कोटा जेल में मौजूद है. पुलिस ने संबंधित अदालत के पास उसे रिमांड पर देने की अपील की है. आरोपी के पास से दो क्रेडिट कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

दूसरे मामले में एक मई की रात कनॉट प्लेस इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया था. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की जांच शुरू की गई. इस मामले में सब इंस्पेक्टर मोहित ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. इससे पता चला कि डाकघर की गाड़ी ने महिला को टक्कर मारी है. इस गाड़ी का रूट देखा गया जिससे पता चला कि वह मंदिर मार्ग डाकघर की गाड़ी है. वहां से ड्राइवरों की जानकारी ली गई. छानबीन के दौरान करण सिंह नामक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह यूपी के फर्रुखाबाद का रहने वाला है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: एयरफोर्स की महिला अधिकारी के बैंक खाते में सेंध लगाने वाले गैंग के एक सदस्य को नई दिल्ली के साइबर पुलिस थाना ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी दीपक के रूप में की गई है. उसके पास से दो क्रेडिट कार्ड एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है. उसके एक अन्य साथी की पहचान की गई है जो फिलहाल कोटा जेल में बंद है.

27 जनवरी को इंडियन एयर फोर्स की एक महिला अधिकारी की तरफ से एक शिकायत नई दिल्ली साइबर पुलिस स्टेशन को शिकायत दी गई थी. इसमें बताया गया कि उनके बैंक खाते से 1.06 लाख रुपये किसी ने निकाल लिए हैं. इस बाबत साइबर पुलिस स्टेशन में ठगी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इसकी जांच एसएचओ विजय पाल की देखरेख में एसआई अमित कुमार ने शुरू की. पुलिस को बैंक खाते की डिटेल से पता चला कि खाते से कटी रकम विभिन्न प्लेटफार्म पर गई है. पुलिस को पता चला कि यह रकम पेट्रोल पंप और राजस्थान के ईमित्र किओस्क पर इस्तेमाल की गई है. इससे क्रेडिट कार्ड के बिल भी भरे गए हैं.

इस बैंक खाते से जुड़े हुए मोबाइल नंबर को भी पुलिस ने खंगाला. इसकी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने दीपक नामक युवक को राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दीपक ने पुलिस को बताया कि वह शराब की दुकान चलाता है. इसमें रविंद्र कटेवा उसका पार्टनर है. रविंद्र ने उसे बताया था कि बिहार और झारखंड के कुछ जालसाजों से उसके संपर्क है. क्रेडिट कार्ड में ठगी की रकम को इस्तेमाल करने के लिए उसे चार हजार रुपये दिए गए थे. आरोपी ने पुलिस को बताया कि रविंद्र कटेवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है और वह कोटा जेल में मौजूद है. पुलिस ने संबंधित अदालत के पास उसे रिमांड पर देने की अपील की है. आरोपी के पास से दो क्रेडिट कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

दूसरे मामले में एक मई की रात कनॉट प्लेस इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया था. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले की जांच शुरू की गई. इस मामले में सब इंस्पेक्टर मोहित ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. इससे पता चला कि डाकघर की गाड़ी ने महिला को टक्कर मारी है. इस गाड़ी का रूट देखा गया जिससे पता चला कि वह मंदिर मार्ग डाकघर की गाड़ी है. वहां से ड्राइवरों की जानकारी ली गई. छानबीन के दौरान करण सिंह नामक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह यूपी के फर्रुखाबाद का रहने वाला है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.