ETV Bharat / state

महिला BJP कार्यकर्ता की तस्वीर से छेड़छाड़ कर किया वायरल, साइबर सेल ने किया गिरफ्तार

बीजेपी की आईटी सेल में कार्यरत अपूर्वा सिंह ने बीते मार्च महीने में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि बीजेपी के झंडे के साथ उनकी एक तस्वीर को फोटोशॉप कर उसे फेसबुक और ट्विटर पर डाला जा रहा है. साइबर सेल ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

cyber cell arrested man
साइबर सेल ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 18, 2020, 3:53 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी के आईटी सेल से जुड़ी महिला की एक तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे वायरल कर दिया गया. इस मामले को लेकर पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर कर आरोपी मोहम्मद आसिम को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस पोस्ट को शेयर करने वाले अन्य आरोपियों की पहचान पुलिस कर रही है.

तस्वीर से छेड़छाड़ कर किया वायरल

बीजेपी के झंडे के साथ जोड़ा फोटो


जानकारी के मुताबिक बीजेपी की आईटी सेल में कार्यरत अपूर्वा सिंह ने बीते मार्च महीने में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि बीजेपी के झंडे के साथ उनकी एक तस्वीर को फोटोशॉप कर उसे फेसबुक और ट्विटर पर डाला जा रहा है. उनकी शिकायत पर स्पेशल सेल की साइबर सेल ने आईटी एक्ट की धारा-67 और 67ए के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की थी.


एक आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी


सोमवार को साइबर सेल के डीसीपी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि अपूर्वा सिंह की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के मामले में ट्विटर और फेसबुक पर डाली गई 26 पोस्ट को अब तक डिलीट करवाया जा चुका है. इसके अलावा मोहम्मद आसिम नामक शख्स को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. जिसने ये अपराध किया था. इसके अलावा अन्य कुछ लोगों की पहचान की गई है. जिन्होंने इस पोस्ट को शेयर किया था. टेक्निकल इंवेस्टिगेशन की मदद से उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए काम किया जा रहा है.


राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी की थी शिकायत

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से भी दिल्ली पुलिस और पुलिस कमिश्नर को शिकायत कर पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया था. शिकायत में राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से कहा गया था कि इस तरीके से महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर किया जा रहा दुष्प्रचार बेहद घातक है. साइबर स्पेस में महिलाओं की सुरक्षा पर ये खतरा है और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

नई दिल्ली: बीजेपी के आईटी सेल से जुड़ी महिला की एक तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे वायरल कर दिया गया. इस मामले को लेकर पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर कर आरोपी मोहम्मद आसिम को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस पोस्ट को शेयर करने वाले अन्य आरोपियों की पहचान पुलिस कर रही है.

तस्वीर से छेड़छाड़ कर किया वायरल

बीजेपी के झंडे के साथ जोड़ा फोटो


जानकारी के मुताबिक बीजेपी की आईटी सेल में कार्यरत अपूर्वा सिंह ने बीते मार्च महीने में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि बीजेपी के झंडे के साथ उनकी एक तस्वीर को फोटोशॉप कर उसे फेसबुक और ट्विटर पर डाला जा रहा है. उनकी शिकायत पर स्पेशल सेल की साइबर सेल ने आईटी एक्ट की धारा-67 और 67ए के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की थी.


एक आरोपी गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी


सोमवार को साइबर सेल के डीसीपी की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि अपूर्वा सिंह की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के मामले में ट्विटर और फेसबुक पर डाली गई 26 पोस्ट को अब तक डिलीट करवाया जा चुका है. इसके अलावा मोहम्मद आसिम नामक शख्स को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है. जिसने ये अपराध किया था. इसके अलावा अन्य कुछ लोगों की पहचान की गई है. जिन्होंने इस पोस्ट को शेयर किया था. टेक्निकल इंवेस्टिगेशन की मदद से उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए काम किया जा रहा है.


राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी की थी शिकायत

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से भी दिल्ली पुलिस और पुलिस कमिश्नर को शिकायत कर पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा गया था. शिकायत में राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से कहा गया था कि इस तरीके से महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर किया जा रहा दुष्प्रचार बेहद घातक है. साइबर स्पेस में महिलाओं की सुरक्षा पर ये खतरा है और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.