नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने रियाद से दिल्ली आए एक भारतीय यात्री से 996 ग्राम सोना जब्त कर लिया है.
ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक
कस्टम डिपार्टमेंट के मुताबिक यात्री द्वारा ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने उसे रोक कर उसकी और उसके समान की चेकिंग की.
पंप मोटर में छुपाई थी सोने की प्लेट
चेकिंग के दौरान कस्टम अधिकारियों ने यात्री के पास मिली एक पंप मोटर में सोने की एक डिस्क बरामद कि जिनका वजन 996 ग्राम था. जिसकी कीमत 34 लाख 87 हज़ार है.
पंप मोटर रिसीव करने के लिए बाहर खड़ा था दोस्त
पूछताछ में यात्री ने बताया कि इसी पंप मोटर को लेने के लिए एयरपोर्ट के बाहर मोहम्मद वसीम नाम का उसका दोस्त खड़ा है. जिसके बाद अधिकारियों ने वसीम की पहचान कर उसे उसे भी पकड़कर एयरपोर्ट के अंदर ले गए और पूछताछ करनी शुरू दी.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत बरामद किए गए सोने को जब्त कर लिया है. और सेक्शन 104 के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.