नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम की टीम ने एक विदेशी नागरिक को सोना तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. वह ताशकंद से अपने कपड़ों और सामान में सोने की चेन छिपाकर लाया था. जिसका वजन करीब 1 किलोग्राम से अधिक है. आरोपी के खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
54 लाख 48 हजार से ज्यादा कीमत का है सोना: कस्टम के ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि आरोपी तस्कर उज्बेक एयरलाइन की फ्लाइट संख्या HY- 425 से ताशकंद से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. यहां आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर इमिग्रेशन क्लियरेंस के बाद ग्रीन चैनल से भागने की कोशिश में था. इसी दौरान कस्टम की टीम ने संदेह होने पर उसे रोककर उसकी जांच की. उन्होंने बताया कि जांच में उसके बैग और पहने हुए कपड़ों में से सोने के 9 गोल्ड चेन मिले, जिनका वजन करीब 1 किलो 39 ग्राम निकला.
लाखों-करोड़ों का गोल्ड हुआ बरामद : कस्टम ऑफिसर का कहना है कि गोल्ड तस्कर भले ही विदेशों से चोरी छुपे अपने लगेज में और अपने साथ छिपाकर गोल्ड लेकर आते हैं, लेकिन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अलर्ट कस्टम की टीम लगेज के साथ-साथ हवाई यात्रियों की पर्सनल जांच कर लगातार मामलों का खुलासा कर रही है. साथ ही लाखों-करोड़ों का गोल्ड बरामद किया जा रहा है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब विदेशी नागरिकों को सोना तस्करी या नशा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: Gamblers Arrested: नारकोटिक्स स्क्वाड ने 8 जुआरियों को दबोचा, 18,100 की नकदी व मोबाइल बरामद