ETV Bharat / state

दुबई की फ्लाइट से पोर्टेबल जूसर में छिपाकर लाया सोना, इस एयरपोर्ट पर पकड़ा गया तस्कर - तस्कर

चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) के कस्टम अधिकारियों ने दुबई (Dubai) से तस्करी (smuggling) कर सोना ला रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पोर्टेबल जूसर (portable juicer) के अंदर सोना छिपाकर रखा था. जब्त सोने की कीमत 10 लाख रुपये बतायी जा रही है.

Dubai returnees caught with 200g gold in portable juicer in Chennai Airport
तस्करी का सोना
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:24 PM IST

नई दिल्ली: चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Anna International Airport) टर्मिनल पर कस्टम विभाग (Custom) ने 200 ग्राम सोना बरामद किया है. इसे तस्करी (smuggling) कर, दुबई (Dubai) से चेन्नई तक लाया गया था. इस मामले में कस्टम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.


दिल्ली से कस्टम के प्रवक्ता (Delhi Custom Spokesperson) ने बताया कि चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) के कस्टम अधिकारियों ने सूत्रों से मिली जानकारी पर दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट नंबर EK-544 से चेन्नई तक आए संदिग्ध यात्री को शक के आधार पर एक्जिट गेट के पास रोक कर पूछताछ की गई. तालाशी में आरोपी यात्री के पास से 200 ग्राम सोना बरामद किया. आरोपी की पहचान कड्डलोर के अरुलराज सुब्रमनियन के रूप में हुई है.


ये भी पढ़ें-चेन्नई कस्टम ने जब्त किया सवा किलो सोना, आरोपी गिरफ्तार


संदिग्ध यात्री के सामान की तलाशी में एक पोर्टेबल जूसर(portable juicer) मिला, जिसका वजन सामान्य से ज्यादा था. शक के आधार पर, उसे डिस्मेंटल करने पर मोटर के साथ छिपा कर रखा गया सिलेंडरिकल शेप का शुद्ध सोना बरामद किया गया, जिसका वजन 200 ग्राम था. बरामद सोने की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसे कस्टम(Custom) ने जब्त कर लिया और आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली: चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Anna International Airport) टर्मिनल पर कस्टम विभाग (Custom) ने 200 ग्राम सोना बरामद किया है. इसे तस्करी (smuggling) कर, दुबई (Dubai) से चेन्नई तक लाया गया था. इस मामले में कस्टम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.


दिल्ली से कस्टम के प्रवक्ता (Delhi Custom Spokesperson) ने बताया कि चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) के कस्टम अधिकारियों ने सूत्रों से मिली जानकारी पर दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट नंबर EK-544 से चेन्नई तक आए संदिग्ध यात्री को शक के आधार पर एक्जिट गेट के पास रोक कर पूछताछ की गई. तालाशी में आरोपी यात्री के पास से 200 ग्राम सोना बरामद किया. आरोपी की पहचान कड्डलोर के अरुलराज सुब्रमनियन के रूप में हुई है.


ये भी पढ़ें-चेन्नई कस्टम ने जब्त किया सवा किलो सोना, आरोपी गिरफ्तार


संदिग्ध यात्री के सामान की तलाशी में एक पोर्टेबल जूसर(portable juicer) मिला, जिसका वजन सामान्य से ज्यादा था. शक के आधार पर, उसे डिस्मेंटल करने पर मोटर के साथ छिपा कर रखा गया सिलेंडरिकल शेप का शुद्ध सोना बरामद किया गया, जिसका वजन 200 ग्राम था. बरामद सोने की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसे कस्टम(Custom) ने जब्त कर लिया और आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: चेन्नई एयरपोर्ट पर 70 करोड़ की हेरोइन के साथ दो अफ्रीकी महिलांए गिरफ्तार, जांच शुरू

ये भी पढ़ें-70 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी महिला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.