ETV Bharat / state

त्रिवेणी कला संगम में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, आयाम डांस ग्रुप ने की भरतनाट्यम प्रस्तुति - आयाम डांस ग्रुप ने की भरतनाट्यम प्रस्तुति

दिल्ली के मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में अक्षया तृतीया का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर आयम डांस ग्रुप ने कृष्ण लीला नामक एक शानदार भरतनाट्यम पेश किया.

d
d
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 10:35 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 4:17 PM IST

आयाम डांस ग्रुप ने की भरतनाट्यम प्रस्तुति

नई दिल्ली: पूरे देशभर में शनिवार को अक्षया तृतीया का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं इस अवसर पर दिल्ली के मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में फेमस डांस ग्रूप्स में से एक आयम डांस ग्रुप ने कृष्ण लीला नामक एक शानदार भरतनाट्यम प्रोडक्शन के साथ पेश किया, जो भगवान कृष्ण को समर्पित था. एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया की मदद से ये कार्यक्रम दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में आयोजित हुआ. इसमें डांस प्रेमी और भगवान कृष्ण के भक्त शामिल हुए. नितिन शर्मा ने म्यूजिक तैयार किया, जबकि गुरु सिंधु मिश्रा ने निर्देशन किया.

डांस प्रदर्शन में भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं को बड़ी सुंदरता से चित्रित किया. डांसर्स ने फुटवर्क, हाथों की नाजुक कलाई को मोड़कर और भगवान कृष्ण के गुणों को चित्रित करने वाली भावनाओं का प्रदर्शन करके बेहतरीन प्रदर्शन किया. ईटीवी भारत से बात करते हुए गुरु सिंधु मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले प्रदर्शन भगवान गणेश पर एक भक्तिमय पेशकश के साथ शुरू हुआ, जिसे "गैये गणपति जग वंदन" कहा जाता है, जिसे संत तुलसीदास के रामचरितमानस से लिया गया है और राम और सीता के प्रति उनके भक्तिपूर्ण प्रेम साथ समाप्त होगा.

इसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि वे उनके साथ हमेशा बने रहें. यह प्रदर्शन रागम चारुकेशी और तालम आदि के लिए हिंदुस्तानी और कर्नाटक परंपरा के इंटरप्ले में पेश किया गया था. इसके बाद भरतनाट्यम का एक वर्णम आया, जिसमें जथिस और अभिनय शामिल हैं. यह डांस रागम मलिका और तालम आदि के लिए तय है.

d
d

इसे भी पढ़ें:International Dance Day: दिल्ली में पद्मश्री रंजना गौहर की शिष्यों ने किया कथक का अदभुत प्रस्तुतिकरण

गुरु सिंधु मिश्रा ने कहा है कि आयम डांस ट्रूप नृत्य और हमारी कला के माध्यम से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देता है. हम अक्षय तृतीया के अवसर पर इस प्रस्तुति को देकर खुश हैं और हमें अपने दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. नर्तकियों की कोरियोग्राफी से भगवान कृष्ण की कहानी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कई दर्शक प्रदर्शन की सुंदरता और आध्यात्मिकता से प्रभावित हुए, और कुछ ने भगवान कृष्ण के साथ एक मजबूत रिश्ते को भी महसूस किया.

इसे भी पढ़ें:राजस्थान कांग्रेस में तीन सह प्रभारी सचिव नियुक्त, डीपीएमसी अध्यक्ष अमृता धवन को भी मिली नई जिम्मेदारी

आयाम डांस ग्रुप ने की भरतनाट्यम प्रस्तुति

नई दिल्ली: पूरे देशभर में शनिवार को अक्षया तृतीया का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं इस अवसर पर दिल्ली के मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में फेमस डांस ग्रूप्स में से एक आयम डांस ग्रुप ने कृष्ण लीला नामक एक शानदार भरतनाट्यम प्रोडक्शन के साथ पेश किया, जो भगवान कृष्ण को समर्पित था. एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया की मदद से ये कार्यक्रम दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में आयोजित हुआ. इसमें डांस प्रेमी और भगवान कृष्ण के भक्त शामिल हुए. नितिन शर्मा ने म्यूजिक तैयार किया, जबकि गुरु सिंधु मिश्रा ने निर्देशन किया.

डांस प्रदर्शन में भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं को बड़ी सुंदरता से चित्रित किया. डांसर्स ने फुटवर्क, हाथों की नाजुक कलाई को मोड़कर और भगवान कृष्ण के गुणों को चित्रित करने वाली भावनाओं का प्रदर्शन करके बेहतरीन प्रदर्शन किया. ईटीवी भारत से बात करते हुए गुरु सिंधु मिश्रा ने बताया कि सबसे पहले प्रदर्शन भगवान गणेश पर एक भक्तिमय पेशकश के साथ शुरू हुआ, जिसे "गैये गणपति जग वंदन" कहा जाता है, जिसे संत तुलसीदास के रामचरितमानस से लिया गया है और राम और सीता के प्रति उनके भक्तिपूर्ण प्रेम साथ समाप्त होगा.

इसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि वे उनके साथ हमेशा बने रहें. यह प्रदर्शन रागम चारुकेशी और तालम आदि के लिए हिंदुस्तानी और कर्नाटक परंपरा के इंटरप्ले में पेश किया गया था. इसके बाद भरतनाट्यम का एक वर्णम आया, जिसमें जथिस और अभिनय शामिल हैं. यह डांस रागम मलिका और तालम आदि के लिए तय है.

d
d

इसे भी पढ़ें:International Dance Day: दिल्ली में पद्मश्री रंजना गौहर की शिष्यों ने किया कथक का अदभुत प्रस्तुतिकरण

गुरु सिंधु मिश्रा ने कहा है कि आयम डांस ट्रूप नृत्य और हमारी कला के माध्यम से भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देता है. हम अक्षय तृतीया के अवसर पर इस प्रस्तुति को देकर खुश हैं और हमें अपने दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. नर्तकियों की कोरियोग्राफी से भगवान कृष्ण की कहानी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कई दर्शक प्रदर्शन की सुंदरता और आध्यात्मिकता से प्रभावित हुए, और कुछ ने भगवान कृष्ण के साथ एक मजबूत रिश्ते को भी महसूस किया.

इसे भी पढ़ें:राजस्थान कांग्रेस में तीन सह प्रभारी सचिव नियुक्त, डीपीएमसी अध्यक्ष अमृता धवन को भी मिली नई जिम्मेदारी

Last Updated : Apr 23, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.