नई दिल्ली: व्यापारियों के संगठन चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 16 जनवरी से कोरोना को लेकर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इसके बाद अन्य लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. सीटीआई ने अपील की है कि जो लोग सक्षम हैं, खासतौर पर व्यवसाय जगत से जुड़े व्यापारी जोकि वैक्सीन का खर्च वहन करने में सक्षम हैं, वह वैक्सीन लगवाने के लिए खर्च स्वयं वहन करें.
निशुल्क वैक्सीन से सरकार पर बढ़ेगा आर्थिक दबाव
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि देश की 135 करोड़ की आबादी और राजधानी की दो करोड़ की आबादी को यदि निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी, तो सरकार के ऊपर बड़ा आर्थिक दबाव पैदा होगा, जिसका असर सामान्य विकास और कल्याण योजनाओं पर पड़ सकता है. इसीलिए सक्षम लोग अपनी वैक्सीन का खर्च खुद उठाएं, जिससे कि केंद्र और राज्य सरकार पर आर्थिक बोझ न बढ़े.
ये भी पढ़ें:-क्या मौसम के बदलाव से COVID वैक्सीन पर पड़ेगा असर, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
'सक्षम लोग वैक्सीन का खर्च खुद दें'
इसके साथ ही सीटीआई ने केंद्र और राज्य से अनुरोध किया कि जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क कोरोना की वैक्सीन का इंतजाम हो और जो लोग वैक्सीन का खर्च देने में सक्षम हैं वह इसका भुगतान कर सकें. इसके साथ ही सीटीआई ने कहा कि सीटीआई के सभी पदाधिकारी एक सदस्य कोरोनावायरस की वैक्सीन की निर्धारित राशि का अपनी इच्छा से भुगतान करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि सभी व्यापारी और सदस्य इसका समर्थन करें, जिससे कि देश की अर्थव्यवस्था को सहयोग मिले.