ETV Bharat / state

खाना खाते समय CRPF एसआई ने ली इंस्पेक्टर की जान, गार्डरूम में की खुदकुशी - सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी

लोधी एस्टेट स्थित कोठी संख्या 61 गृह मंत्रालय को अलॉट है. इसमें सीआरपीएफ के जवान भी रहते हैं. शुक्रवार रात लगभग 10:30 बजे यहां पर गोली चलने की कॉल मिली. कॉल मिलते ही तुगलक रोड थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पता चला कि सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने इंस्पेक्टर दशरथ सिंह की हत्या कर दी है.

Crpf sub inspector shot his inspector
एसआई ने ली इंस्पेक्टर की जान
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 11:54 AM IST

नई दिल्ली: लोधी एस्टेट स्थित मकान में हुई इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन की बात सामने आई है. पुलिस को जांच में पता चला है कि दोनों मरने वाले सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर एक ही कमरे में रहते थे.

CRPF एसआई ने ली इंस्पेक्टर की जान

ऐसे में उनके बीच अचानक ऐसा क्या हुआ कि एसआई करनैल सिंह ने इंस्पेक्टर दशरथ सिंह की जान ले ली. इसे लेकर सीआरपीएफ से जानकारी जुटाई जा रही है.

डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि लोधी एस्टेट स्थित कोठी संख्या 61 गृह मंत्रालय को अलॉट है. इसमें सीआरपीएफ के जवान भी रहते हैं. शुक्रवार रात लगभग 10:30 बजे यहां पर गोली चलने की कॉल मिली.

कॉल मिलते ही तुगलक रोड थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पता चला कि सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने इंस्पेक्टर दशरथ सिंह की हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद उसने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. दोनों के शव कोठी में अलग-अलग जगह खून से लथपथ हालत में पाए गए. फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.


इस प्रकार से हुई हत्या एवं खुदकुशी


डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि छानबीन के दौरान यह पता चला कि रात लगभग 10:30 बजे एसआई करनैल सिंह कोठी के पीछे उस जगह गया जहां पर इंस्पेक्टर दशरथ सिंह मौजूद थे. दशरथ सिंह ने रात का खाना खाने के लिए टिफिन खोल रखा था.

वहां जाते ही उसने इंस्पेक्टर पर गोली चला दी. जिसके चलते मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. इसके बाद वो कोठी में सामने की तरफ गार्ड रूम के पास पहुंचा और यहां खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसके चलते खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है. करनैल सिंह राजस्थान जबकि दशरथ सिंह हरियाणा का रहने वाला था.


दोनों में थी किसी बात को लेकर अनबन


पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. हालांकि इनके बीच किस तरीके का विवाद था, इसे लेकर अभी जानकारी नहीं मिल सकी है. डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि दोनों के बीच चल रहे विवाद को लेकर सीआरपीएफ से जानकारी मांगी गई है. इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि उनके बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा था.

नई दिल्ली: लोधी एस्टेट स्थित मकान में हुई इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन की बात सामने आई है. पुलिस को जांच में पता चला है कि दोनों मरने वाले सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर एक ही कमरे में रहते थे.

CRPF एसआई ने ली इंस्पेक्टर की जान

ऐसे में उनके बीच अचानक ऐसा क्या हुआ कि एसआई करनैल सिंह ने इंस्पेक्टर दशरथ सिंह की जान ले ली. इसे लेकर सीआरपीएफ से जानकारी जुटाई जा रही है.

डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि लोधी एस्टेट स्थित कोठी संख्या 61 गृह मंत्रालय को अलॉट है. इसमें सीआरपीएफ के जवान भी रहते हैं. शुक्रवार रात लगभग 10:30 बजे यहां पर गोली चलने की कॉल मिली.

कॉल मिलते ही तुगलक रोड थाने से पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पता चला कि सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने इंस्पेक्टर दशरथ सिंह की हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद उसने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. दोनों के शव कोठी में अलग-अलग जगह खून से लथपथ हालत में पाए गए. फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.


इस प्रकार से हुई हत्या एवं खुदकुशी


डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि छानबीन के दौरान यह पता चला कि रात लगभग 10:30 बजे एसआई करनैल सिंह कोठी के पीछे उस जगह गया जहां पर इंस्पेक्टर दशरथ सिंह मौजूद थे. दशरथ सिंह ने रात का खाना खाने के लिए टिफिन खोल रखा था.

वहां जाते ही उसने इंस्पेक्टर पर गोली चला दी. जिसके चलते मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. इसके बाद वो कोठी में सामने की तरफ गार्ड रूम के पास पहुंचा और यहां खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसके चलते खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है. करनैल सिंह राजस्थान जबकि दशरथ सिंह हरियाणा का रहने वाला था.


दोनों में थी किसी बात को लेकर अनबन


पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों में किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. हालांकि इनके बीच किस तरीके का विवाद था, इसे लेकर अभी जानकारी नहीं मिल सकी है. डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि दोनों के बीच चल रहे विवाद को लेकर सीआरपीएफ से जानकारी मांगी गई है. इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि उनके बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.