नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 42वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आज अंतिम दिन है. सोमवार को मेले का समापन हो जाएगा. आखिरी दिन सोमवार को प्रगति मैदान में भारी भीड़ देखी जा रही है. मेले के अंदर अलग-अलग अरब देशों की लगी स्टॉल पर महिलाएं जमकर खरीददारी करती हुई नजर आईं. तस्वीरें दिल्ली के प्रगति मैदान के हाल नंबर 4 की हैं. इसके अंदर अरब देशों जैसे अफगानिस्तान, दुबई, ट्यूनीशिया, लेबनान, कजाकिस्तान, इराक समेत अरब देशों की स्टॉल पर काफी भीड़ नजर आ रही है. खासकर महिलाएं जमकर खरीददारी कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2023: किड्स जोन में एंट्री फ्री, बच्चे कर रहे जमकर मस्ती
सोमवार को गुरु तेग बहादुर जयंती की वजह से अवकाश का दिन है. आखिरी दिन मेले को देखने के लिए काफी भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं प्रगति मैदान के बाहर भी काफी ट्रैफिक देखा जा रहा है. हालांकि ट्रैफिक पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं, इसके बावजूद आज प्रगति मैदान के बाहर जाम की स्थिति देखी गई.
आखिरी दिन होने के चलते मेले में अलग-अलग स्टॉल्स पर काफी कुछ छूट भी दी जा रही है. अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं और लोग जमकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं. दुबई की स्टाल पर महिलाएं सूट खरीदती हुई दिखीं. इस दौरान एक महिला ने बताया कि वैसे तो हम भारत का सामान खरीदते हैं लेकिन यहां पर जब ऑफर चल रहा है तो क्यों ना दुबई के सूट को भी खरीदा जाए. हमें 11 सौ रुपये के आसपास यह सूट मिला है. आज मेले का आखिरी दिन है तो हमें और भी कई चीजें खरीदनी हैं.
यह भी पढ़ें- IITF 2023: इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में राजस्थानी अचार और जूट के सामान की जमकर खरीदारी