नोएडा/नई दिल्ली : दिल्ली से सटे नोएडा में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. पीड़ित यस शर्मा का आरोप है कि केस दर्ज कराने के लिए थाना 49 से लेकर पुलिस चौकी तक कई चक्कर लगाए. घटना बुधवार को हुई और शुक्रवार देर रात इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. जब पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब अधिकारियों द्वारा मामला संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की बात कही गई.
घटना के संबंध में एसीपी थर्ड सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि बुधवार रात साढ़े दस बजे के करीब यस अपनी बाइक से सेक्टर 76 मेट्रो से सेक्टर 51 की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से बाइक सवार होकर आए दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उनका एयरपॉ़ड लूट लिया.पीड़ित का कहना है कि बदमाश नगदी और एटीएम कार्ड भी लूट कर ले गए .
लूट की इस वारदात से पहले नोएडा के थाना एक्सप्रेस में क्षेत्र में सेक्टर 135 के पास दिल्ली के फुटबॉल ट्रेनर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें फुटबॉल ट्रेनर को बदमाशों ने कार में बंधक बनाया और फिर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने किसी तरह से कार से कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं पीड़ित की कार, मोबाइल, पर्स सहित अन्य सामान लेकर बदमाश फरार हो गए. घटना के दो दिन बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच किए जाने की बात कही जा रही है.
नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर टीम लगातार मामले की जांच कर रही है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में मेड की नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से रेप, केस दर्ज
ये भी पढ़ें :लुक्सर जेल में सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच शुरू