ETV Bharat / state

70 से अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले वांटेड लुटेरे को क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा - Special CP Ravindra Singh Yadav

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने 70 से अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले वांटेड लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी 13 मामलों में वांटेड चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2023, 12:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने एक कुख्यात लुटेरे नितिन उर्फ जुगनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कस्तूरबा नगर, शाहदरा, दिल्ली का रहने वाला है और थाना अशोक विहार के मामले सहित 13 मामलों में वांटेड है. वह दिल्ली के विवेक विहार का हिस्ट्रीशीटर भी है. यह पहले से 70 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. यूपी पुलिस भी इसे ढूंढ़ रही थी. उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: Noida Crime: गैंगस्टर मामले में वांछित चल रहे शातिर लुटेरे के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविन्द्र सिंह यादव ने बताया की हेड कांस्टेबल मोहित बालियान को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात लुटेरा नितिन विवेक विहार, दिल्ली के पास किसी से मिलने आने वाला है. डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एक टीम बनाई गई. मिली सूचना के स्थान पर ट्रैप लगाकर उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि लगभग 9 साल पहले सुबह की सैर के दौरान एक युवती से दो लड़के उसकी गोल्ड की चेन लूटकर फरार हो गए थे. इस संबंध में थाना अशोक विहार में केस दर्ज किया गया. जांच के दौरान नितिन उर्फ जुगनी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में जमानत मिलने के बाद जेल में सरेंडर नहीं करने पर पुलिस ने उसे वांटेड की लिस्ट में डाल दिया.

पूछताछ में नितिन ने खुलासा किया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह अपने साथियों के साथ मिलकर स्नैचिंग और लूट करता था. लूटे गए गोल्ड को सुनारों के पास और मोबाइल को डीलरों को बेच देते थे. उसके दूसरे साथियों को उत्तर प्रदेश पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वह स्नैचिंग-लूट-चोरी आदि के 70 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. आरोपी नितिन लूट और स्नैचिंग के 13 मामलों में वांटेड भी है. आरोपी नितिन शाहदरा, दिल्ली का रहने वाला है और चौथी कक्षा तक पढ़ा है. गिरफ़्तारी से बचने के लिए वह बार बार अपने ठिकाने बदल रहा रहा था.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने सलमान त्यागी गैंग के वांटेड क्रिमिनल को दबोचा, 18 सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने एक कुख्यात लुटेरे नितिन उर्फ जुगनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कस्तूरबा नगर, शाहदरा, दिल्ली का रहने वाला है और थाना अशोक विहार के मामले सहित 13 मामलों में वांटेड है. वह दिल्ली के विवेक विहार का हिस्ट्रीशीटर भी है. यह पहले से 70 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. यूपी पुलिस भी इसे ढूंढ़ रही थी. उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: Noida Crime: गैंगस्टर मामले में वांछित चल रहे शातिर लुटेरे के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविन्द्र सिंह यादव ने बताया की हेड कांस्टेबल मोहित बालियान को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात लुटेरा नितिन विवेक विहार, दिल्ली के पास किसी से मिलने आने वाला है. डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एक टीम बनाई गई. मिली सूचना के स्थान पर ट्रैप लगाकर उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि लगभग 9 साल पहले सुबह की सैर के दौरान एक युवती से दो लड़के उसकी गोल्ड की चेन लूटकर फरार हो गए थे. इस संबंध में थाना अशोक विहार में केस दर्ज किया गया. जांच के दौरान नितिन उर्फ जुगनी को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में जमानत मिलने के बाद जेल में सरेंडर नहीं करने पर पुलिस ने उसे वांटेड की लिस्ट में डाल दिया.

पूछताछ में नितिन ने खुलासा किया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह अपने साथियों के साथ मिलकर स्नैचिंग और लूट करता था. लूटे गए गोल्ड को सुनारों के पास और मोबाइल को डीलरों को बेच देते थे. उसके दूसरे साथियों को उत्तर प्रदेश पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वह स्नैचिंग-लूट-चोरी आदि के 70 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. आरोपी नितिन लूट और स्नैचिंग के 13 मामलों में वांटेड भी है. आरोपी नितिन शाहदरा, दिल्ली का रहने वाला है और चौथी कक्षा तक पढ़ा है. गिरफ़्तारी से बचने के लिए वह बार बार अपने ठिकाने बदल रहा रहा था.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने सलमान त्यागी गैंग के वांटेड क्रिमिनल को दबोचा, 18 सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.