नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने नीरज बवानिया, भाऊ और बाली गैंग के दो शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग वारदात में वांटेड थे. मर्डर, हत्या के प्रयास और गोली मारकर लूट के मामले में हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम इनकी तलाश कर रही थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों के पास से दो पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही उनके पास से एक गाड़ी भी जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें: Extortion Case: नीरज बवानिया के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इन्हें डीसीपी संजय भाटिया की देखरेख में एसीपी विवेक त्यागी की टीम ने ट्रैप लगाकर बवाना इलाके से गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान टिंकू उर्फ़ देवा और कबीर उर्फ बाबा के रूप में हुई है. ये दोनों हरियाणा के रोहतक और झज्जर के रहने वाले हैं. जिस गाड़ी में वे बैठे थे वह चोरी की निकली. इनके खिलाफ क्राइम ब्रांच थाने में मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि नीरज बवाना और नवीन बाली बचपन का दोस्त था. दोनों ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की और बवाना के रहने वाले थे. इन दोनों ने नीतू दाबोदिया गैंग को ज्वाइन किया और उसके कहने पर कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. इन्होंने दिल्ली और हरियाणा में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद इन्होंने अपना अलग गैंग बना लिया.
लेकिन 2012 में नीतू दाबोदिया ने नवीन बाली और नीरज बवाना गैंग के मेंबर अजय उर्फ सोनू की हत्या करवा दी. जिसके बाद दोनों गैंग में दुश्मनी बढ़ने लगी थी. जिसकी वजह से दोनों गैंग की तरफ से कई सदस्य मारे गए थे. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में नीतू दाबोदिया को मार दिया था. उस गैंग का चार्ज पारस ने संभाल लिया था, लेकिन 2015 में नीरज बवाना और नवीन बाली ने प्रदीप उर्फ भोला और पारस की पुलिस वैन के अंदर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: नीरज बवानिया के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी 80 लाख की रंगदारी, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार