नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग के एक और शूटर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए शूटर की पहचान सोमवीर उर्फ तोतला के रूप में हुई है. यह सोनीपत के भटगांव का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी पंजाबी बाग इलाके में एक्स एमएलए के यहां हुई फायरिंग के मामले में की गई है.
आरोपी सोमवीर को पश्चिम विहार इलाके से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ क्राइम ब्रांच में मामला भी दर्ज किया गया है. स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस मामले में पुलिस टीम पहले ही आकाश उर्फ कासा और नितेश उर्फ सींटी को गिरफ्तार कर चुकी है. वह दोनों भी सोनीपत के भटगांव और घीकारा तहसील के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें: भजनपुरा में कर्ज दिया पैसा वापस मांगने पर युवक को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
इन लोगों ने 3 दिसंबर को पंजाब के पूर्व विधायक और शराब व्यापारी दीप मल्होत्रा के पंजाबी बाग स्थित घर पर कई राउंड गोली चलाई थी. उस मामले में पंजाबी बाग थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी और पुलिस टीम छानबीन कर रही थी. उस मामले में एक्स एमएलए को व्हाट्सएप पर धमकी की कॉल की गई थी. फायरिंग से पहले उन्होंने पंजाब में उसकी दो शराब की दुकानें जला दी थीं.
डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एक पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता लगा करके सोमवीर को ट्रैक किया. लेकिन पुलिस टीम को देखने के बाद इसने सरेंडर करने की बजाय पुलिस टीम पर गोली चला दी और मौके से भागने लगा. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और इसको धर दबोचा. पूछताछ में पता चला कि इसकी पहचान पहले पकड़े गए दूसरे आरोपी आकाश से हरियाणा की जेल में हुई थी.
उसके बाद ये लोग गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर बन गए और फिर रंगदारी की रकम मांगने के लिए फरीदकोट के पूर्व एमएलए और शराब व्यापारी दीप मल्होत्रा के दो शराब ठेकों पर हमला करके आग लगा दी. बाद में दिल्ली के पंजाबी बाग घर पर फायरिंग करके डराने की कोशिश की थी.
ये भी पढ़ें: स्पेशल सेल ने आर्म्स सप्लाई के तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, 11 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद