ETV Bharat / state

Delhi Police: ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सीआर पार्क थाना SHO निलंबित - Indira Gandhi International Airport

दिल्ली पुलिस की विजिलेंस की तरफ से नोटिस जारी कर सीआर पार्क थाने एसएचओ रितेश शर्मा को पद से हटा दिया गया है. एसएचओ पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 1:46 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली सीआर पार्क थाना के एसएचओ को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी हुआ है. यह आदेश दिल्ली पुलिस की विजिलेंस की तरफ से जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार लंबे समय से साउथ दिल्ली डीसीपी के आर्डर की अनदेखी की जा रही थी.

दिल्ली पुलिस विजिलेंस बाराखंबा रोड कार्यालय की तरफ से नोटिस में सीआर पार्क थाने एसएचओ रितेश शर्मा को पद से हटाने की बात कही गई है. आदेश मूल के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आगे साउथ दिल्ली डीसीपी की तरफ से क्या कार्रवाई की जाती है.

बता दें कि सोमवार 26 जून देर रात लगभग 11:10 बजे अतिरिक्त डीसीपी ने दिल्ली सन लाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र का दौरा किया था, तब एसएचओ विश्राम कक्ष में सोते हुए मिले थे. इस दौरान जब उन्हें थाने से बाहर बुलाया गया. तब उन्हें विश्राम कक्ष से बाहर आने में 10 मिनट का समय लगा. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब उनसे ड्यूटी नहीं करने का कारण पूछा गया, तो वो बताने में असफल रहे. इस कारण एसएचओ को तत्काल प्रभाव से जिला लाइन में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: कारोबारियों से लूट पर लगेगी लगाम, दिल्ली पुलिस और CTI ने व्यापारियों के लिए जारी की एडवाइजरी

अवैध कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने कारतूस को जब्त कर लिया है और छानबीन कर रही है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी एयरपोर्ट की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी के पास से 06 कारतूस बरामद हुआ है. उसकी पहचान अमरीश बिश्नोई के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है. वह 27 जून को दिल्ली से दुबई जा रहा था. तभी जांच के दौरान उसे हिरासत में लिया गया. इस मामले में एयरपोर्ट की पुलिस ने अंडर सेक्शन 25 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

ये भी पढ़ें: Mangolpuri riots murder case: क्राईम ब्रांच ने हत्या और दंगे के आरोपी बदमाश शहजाद को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली सीआर पार्क थाना के एसएचओ को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी हुआ है. यह आदेश दिल्ली पुलिस की विजिलेंस की तरफ से जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार लंबे समय से साउथ दिल्ली डीसीपी के आर्डर की अनदेखी की जा रही थी.

दिल्ली पुलिस विजिलेंस बाराखंबा रोड कार्यालय की तरफ से नोटिस में सीआर पार्क थाने एसएचओ रितेश शर्मा को पद से हटाने की बात कही गई है. आदेश मूल के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि आगे साउथ दिल्ली डीसीपी की तरफ से क्या कार्रवाई की जाती है.

बता दें कि सोमवार 26 जून देर रात लगभग 11:10 बजे अतिरिक्त डीसीपी ने दिल्ली सन लाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र का दौरा किया था, तब एसएचओ विश्राम कक्ष में सोते हुए मिले थे. इस दौरान जब उन्हें थाने से बाहर बुलाया गया. तब उन्हें विश्राम कक्ष से बाहर आने में 10 मिनट का समय लगा. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब उनसे ड्यूटी नहीं करने का कारण पूछा गया, तो वो बताने में असफल रहे. इस कारण एसएचओ को तत्काल प्रभाव से जिला लाइन में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: कारोबारियों से लूट पर लगेगी लगाम, दिल्ली पुलिस और CTI ने व्यापारियों के लिए जारी की एडवाइजरी

अवैध कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने कारतूस को जब्त कर लिया है और छानबीन कर रही है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी एयरपोर्ट की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी के पास से 06 कारतूस बरामद हुआ है. उसकी पहचान अमरीश बिश्नोई के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है. वह 27 जून को दिल्ली से दुबई जा रहा था. तभी जांच के दौरान उसे हिरासत में लिया गया. इस मामले में एयरपोर्ट की पुलिस ने अंडर सेक्शन 25 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

ये भी पढ़ें: Mangolpuri riots murder case: क्राईम ब्रांच ने हत्या और दंगे के आरोपी बदमाश शहजाद को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.