नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन में लोगों की भागीदारी बढ़ती दिख रही है. गुरुवार को दिल्ली के कुल 402 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर कुल 27,959 लोगों को वैक्सीन दी गई. यह किसी भी एक दिन में हुए वैक्सीनेशन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले, 22 फरवरी को 27,219 लोगों को वैक्सीन दी गई थी.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: 24 घंटे में आए 261 नए कोरोना केस, आंकड़ा 6 लाख 40 हजार पार
बुजुर्गों की भागीदारी 51.24 फीसदी
गौर करने वाली बात यह है कि गुरुवार को हुए कुल वैक्सीनेशन में बुर्जुगों की भागीदारी 51.24 फीसदी रही. 60 साल से ज्यादा उम्र के 14,328 बुजुगों को वैक्सीन दी गई. वहीं, 45-59 साल के गम्भीर बीमारी से ग्रसित कुल 2175 लोगों ने वैक्सीन लगवाई. जबकि वैक्सीनेशन में फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स की भागीदारी क्रमशः 4413 और 2234 रही.
यह भी पढ़ेंः-उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम केजरीवाल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
4809 को वैक्सीन का दूसरा डोज
बता दें कि गुरुवार को कुल 4809 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. वहीं पूरे वैक्सीनेशन के दौरान एडवर्स रिएक्शन के 6 माइनर मामले सामने आए. प्राइवेट सेंटर्स पर उपलब्ध 17,800 स्लॉट्स में से 11,344 और सरकारी सेंटर्स पर उपलब्ध 17,500 स्लॉट्स में से 5159 लोगों को वैक्सीन दी गई. प्राइवेट और सरकारी सेंटर्स पर यह आंकड़ा क्रमशः 63.73 फीसदी और 29.48 फीसदी रहा.