ETV Bharat / state

Deepak Boxer arrested: कोर्ट ने गैंगस्टर दीपक उर्फ बॉक्सर को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

मैक्सिको से गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को पटियाला हाउस कोर्ट ने 8 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह ही उसे लेकर भारत पहुंची है.

Deepak Boxer arrested
Deepak Boxer arrested
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा मैक्सिको से गिरफ्तार कर लाए गए गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर को पुलिस ने बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने गैंगस्टर दीपक को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस हिरासत से अपराधियों को फायरिंग कर भगा ले जाने के इस गिरोह के इतिहास को देखते हुए गैंगस्टर की कोर्ट में पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर और अंदर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी.

कोर्ट के बाहर और अंदर भारी पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई थी. साथ ही सादे कपड़ों में भी स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के जवानों की तैनाती की गई थी. 10 वारदातों में वांछित दीपक को दिल्ली पुलिस ने अमेरिका के मैक्सिको से अमेरिकी जांच एजेंसी (फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) की मदद से पकड़ा था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को अमेरिका जाकर दीपक बक्सर को लाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने आदेश दिया था. सुबह ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की दो सदस्यीय टीम दीपक को लेकर दिल्ली लौटी थी. हिरासत के दौरान अब पुलिस दीपक से पहले की वारदातों में शामिल रहने और सिविल लाइंस इलाके में बिल्डर की कथित संलिप्तता के मामले में पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ेंः Drugs Gang Busted: दिल्ली में अफगानिस्तान से कच्चा माल लाकर बनाते थे कोकीन, दो फैक्ट्रियों का पर्दाफाश

पुलिस हिरासत से भागने में माहिर है गैंगस्टर दीपकः 2016 में गिरोह का सरगना रहे जितेंद्र उर्फ गोगी को जब दिल्ली पुलिस बहादुरगढ़ के कोर्ट में पेश करने जा रही थी तब दीपक ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर गोगी को पुलिस हिरासत से भगा ले गया था. इसके अलावा गोगी गिरोह के सक्रिय शूटर रहे कुलदीप उर्फ फज्जा को पुलिस जब 2021 में इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले गई थी तब गिरोह के सदस्य दूसरे बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर फज्ज़ा को भगा ले गए थे.

यह भी पढ़ेंः Deepak Boxer Arrested: मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से लाया गया दिल्ली एयरपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा मैक्सिको से गिरफ्तार कर लाए गए गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर को पुलिस ने बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने गैंगस्टर दीपक को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस हिरासत से अपराधियों को फायरिंग कर भगा ले जाने के इस गिरोह के इतिहास को देखते हुए गैंगस्टर की कोर्ट में पेशी के दौरान कोर्ट के बाहर और अंदर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी.

कोर्ट के बाहर और अंदर भारी पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई थी. साथ ही सादे कपड़ों में भी स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के जवानों की तैनाती की गई थी. 10 वारदातों में वांछित दीपक को दिल्ली पुलिस ने अमेरिका के मैक्सिको से अमेरिकी जांच एजेंसी (फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) की मदद से पकड़ा था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को अमेरिका जाकर दीपक बक्सर को लाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने आदेश दिया था. सुबह ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की दो सदस्यीय टीम दीपक को लेकर दिल्ली लौटी थी. हिरासत के दौरान अब पुलिस दीपक से पहले की वारदातों में शामिल रहने और सिविल लाइंस इलाके में बिल्डर की कथित संलिप्तता के मामले में पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ेंः Drugs Gang Busted: दिल्ली में अफगानिस्तान से कच्चा माल लाकर बनाते थे कोकीन, दो फैक्ट्रियों का पर्दाफाश

पुलिस हिरासत से भागने में माहिर है गैंगस्टर दीपकः 2016 में गिरोह का सरगना रहे जितेंद्र उर्फ गोगी को जब दिल्ली पुलिस बहादुरगढ़ के कोर्ट में पेश करने जा रही थी तब दीपक ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर गोगी को पुलिस हिरासत से भगा ले गया था. इसके अलावा गोगी गिरोह के सक्रिय शूटर रहे कुलदीप उर्फ फज्जा को पुलिस जब 2021 में इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले गई थी तब गिरोह के सदस्य दूसरे बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर फज्ज़ा को भगा ले गए थे.

यह भी पढ़ेंः Deepak Boxer Arrested: मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से लाया गया दिल्ली एयरपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.