नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के बाद लापता हुए एक किसान के मामले में दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. इसे लेकर जागो पार्टी ने दावा किया था कि दिल्ली पुलिस ने इस व्यक्ति को अवैध हिरासत में रखा है. बताया गया कि कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जवाब दाख़िल करने के लिए महज 24 घंटे का वक्त दिया है.
बताया गया कि इससे पहले, एक ट्रैक्टर मार्च के दौरान नांगलोई से बरजिंदर के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए बरजिंदर के भाई बलजीत नांगलोई पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. मीडिया को जानकारी देते हुए, राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा, जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके और वकील नागिंदर बेनीपाल ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ अदालत की अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही. बेनीवाल के नेतृत्व में, वकीलों की हमारी टीम लगातार लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है," ढींडसा ने कहा.
लड़ाई में जागो पार्टी सबसे आगे
जीके ने कहा कि मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए लड़ाई में जागो पार्टी सबसे आगे है. एक निजी चैनल को नोटिस देने, कंगना रनौत के ट्वीट डिलीट करने, निशान साहब को जलाने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने सहित जेल में बंद किसानों के मानवाधिकारों के लिए लड़ने में हम सबसे आगे हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई हमारे पास पहुंचता है, तो एक लापता किसान के परिवार के सदस्य को खोजने के लिए हम हर कानूनी साधन का उपयोग करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें:-लाल किला हिंसा मामले में आरोपी सुखदेव सिंह पंजाब से गिरफ्तार
मदद के लिए पार्टी उठा रही कदम
ग़ौरतलब है कि मंजीत सिंह GK के नेतृत्व में जागो पार्टी लगातार किसानों के समर्थन में लंगर और अन्य इंतजामों के लिए लगी हुई है. GK का कहना है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौक़े पर दिल्ली में हुई घटनाओं के बाद पुलिस ने जितने भी लोगों को हिरासत में लिया उनकी सहायता और परिवार की मदद के लिए भी पार्टी तमाम क़दम उठा रही है. इसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है.