ETV Bharat / state

अगस्ता वेस्टलैंड: मिशेल के पार्टनर डेविड साइम्स को कोर्ट में पेश होने का आदेश - ETV Bharat

कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले के आरोपी डेविड साइम्स को समन जारी किया है. कोर्ट ने डेविड को 9 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

मिशेल के पार्टनर डेविड साइम्स को कोर्ट में पेश होने का आदेश
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 8:34 PM IST

नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है. कोर्ट ने इस मामले के आरोपी डेविड साइम्स को समन जारी किया है. कोर्ट ने डेविड को 9 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

सुनवाई के दौरान ईडी और मिशेल दोनों के वकील ने कोर्ट से मांग की कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि अभियुक्तों को चार्जशीट की कॉपी मिलने के पहले ही मीडिया को कैसे लीक हो गई.

टीवी चैनल को नोटिस
ईडी की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्युटर डीपी सिंह ने कोर्ट से मांग की कि चार्जशीट लीक होने के संबंध में एक निजी चैनल को नोटिस जारी किया जाए. तब स्पेशल जज अरविंद कुमार ने कहा कि अगर चार्जशीट लीक हुई हैं तो उसकी जांच होनी चाहिए.

कोर्ट ने चार्जशीट लीक होने के मामले में ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. चार्जशीट लीक होने के मामले पर अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी.

मिशेल के पार्टनर डेविड साइम्स को कोर्ट में पेश होने का आदेश

ईडी पर छवि खराब करने का आरोप
इस मामले के गिरफ्तार बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने पिछले 5 अप्रैल को याचिका दायर कर कहा था कि ईडी ने उसे चार्जशीट की कॉपी देने से पहले लीक कर दी.

मिशेल ने अपने वकील अल्जो के जोसेफ के जरिए दायर याचिका में कहा था कि उसने पूछताछ में कभी किसी का नाम नहीं लिया लेकिन, ये मीडिया में चलने लगा.

मिशेल ने अपनी याचिका में कहा कि ईडी ने ऐसा कर उसकी छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है.

नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है. कोर्ट ने इस मामले के आरोपी डेविड साइम्स को समन जारी किया है. कोर्ट ने डेविड को 9 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

सुनवाई के दौरान ईडी और मिशेल दोनों के वकील ने कोर्ट से मांग की कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि अभियुक्तों को चार्जशीट की कॉपी मिलने के पहले ही मीडिया को कैसे लीक हो गई.

टीवी चैनल को नोटिस
ईडी की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्युटर डीपी सिंह ने कोर्ट से मांग की कि चार्जशीट लीक होने के संबंध में एक निजी चैनल को नोटिस जारी किया जाए. तब स्पेशल जज अरविंद कुमार ने कहा कि अगर चार्जशीट लीक हुई हैं तो उसकी जांच होनी चाहिए.

कोर्ट ने चार्जशीट लीक होने के मामले में ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. चार्जशीट लीक होने के मामले पर अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी.

मिशेल के पार्टनर डेविड साइम्स को कोर्ट में पेश होने का आदेश

ईडी पर छवि खराब करने का आरोप
इस मामले के गिरफ्तार बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने पिछले 5 अप्रैल को याचिका दायर कर कहा था कि ईडी ने उसे चार्जशीट की कॉपी देने से पहले लीक कर दी.

मिशेल ने अपने वकील अल्जो के जोसेफ के जरिए दायर याचिका में कहा था कि उसने पूछताछ में कभी किसी का नाम नहीं लिया लेकिन, ये मीडिया में चलने लगा.

मिशेल ने अपनी याचिका में कहा कि ईडी ने ऐसा कर उसकी छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है.

Intro:नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है। कोर्ट ने इस मामले के आरोपी डेविड साइम्स को समन जारी किया है। कोर्ट ने डेविड को 9 मई को कोर्ट में पेश होने का निर्दश दिया है।


Body:सुनवाई के दौरान आज ईडी और मिशेल दोनों ने वकील ने कोर्ट से मांग की कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि अभियुक्तों को चार्जशीट की कॉपी मिलने के पहले ही मीडिया को कैसे लीक हो गए। ईडी की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्युटर डीपी सिंह ने कोर्ट से मांग की कि चार्जशीट लीक होने के संबंध में रिपब्लिक चैनल को नोटिस जारी किया जाए। तब स्पेशल जज अरविंद कुमार ने कहा कि अगर चार्जशीट लीक हुए हैं तो उसकी जांच होनी चाहिए। कोर्ट ने चार्जशीट लीक होने के मामले ईडी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। चार्जशीट लीक होने के मामले पर अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी।

इस मामले के गिरफ्तार बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने पिछले 5 अप्रैल को याचिका दायर कर कहा था कि ईडी ने उसे चार्जशीट की कॉपी देने से पहले लीक कर दी। मिशेल ने अपने वकील अल्जो के जोसेफ के जरिए दायर याचिका में कहा था कि उसने पूछताछ में कभी किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ये मीडिया में चलने लगा। मिशेल ने अपनी याचिका में कहा कि ईडी ने ऐसा कर उसकी छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया है।

पिछले 4 अप्रैल को ईडी ने मिशेल के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया था। ईडी ने आरोपपत्र में मिशेल की कंपनी के पार्टनर डेविड साइम्स को आरोपी बनाया है। ईडी ने मिशेल की कंपनी ग्लोबल सर्विसेज एफईजेड और ग्लोबल ट्रेडर्स को भी आरोपी बनाया है। मिशेल और साइम्स इन दोनों कंपनियों के डायरेक्टर हैं।

पिछले 19 मार्च को कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन कोमिशेल को एकांत कारावास से निकालने का निर्देश दिया था। पिछले 11 मार्च को कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल से जेल के अंदर पूछताछ करने की ईडी को अनुमति दी थी।

सुनवाई के दौरान मिशेल ने कहा था कि वो मई 2014 में सीबीआई के अधिकारी राकेश अस्थाना से मिला था। राकेश अस्थाना ने उससे कहा था कि अगर वह सहयोग नहीं करेगा तो उसकी जिंदगी तबाह हो जाएगी। मिशेल ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जेल नंबर 7 में शिफ्ट करने की मांग की थी ।

सुनवाई के दौरान मिशेल के वकील ने कहा था कि उसे जेल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर कोर्ट ने मिशेल को कोर्ट में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था।

पिछले 25 फरवरी को कोर्ट ने मिशेल को गर्मी के कपड़े देने के लिए अपने वकील से मीटिंग करने की अनुमति दी थी । कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि वो इसके लिए मिशेल को उसके वकील से मिलने दें।

पिछले 16 फरवरी को कोर्ट ने मिशेल की जमानत अर्ज़ी खारिज कर दी थी। ईडी और सीबीआई दोनों ने मिशेल की ज़मानत का विरोध करते हुए कहा था कि उसकी 'प्रभावशाली लोगों' से नजदीकी है, ज़मानत मिलने पर देश छोड़कर भाग सकता है। सुनवाई के दौरान सीबीआई ने मिशेल की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कोर्ट सीबीआई और ईडी दोनों के चार्जशीट पर संज्ञान ले चुकी है इसलिए आरोपी डिफाल्ट जमानत का दावा नहीं कर सकता है।

मिशेल ने अपनी जमानत याचिका में कहा था कि उसके खिलाफ 60 दिनों की तय समय-सीमा में चार्जशीट दाखिल नहीं की गई थी। मिशेल ने कहा था कि जांच पूरी हो चुकी है।

22 दिसंबर 2018 को भी कोर्ट ने मिशेल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी और ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। 11 दिसंबर 2018 को कोर्ट ने मिशेल के हस्ताक्षर और हैंडराइटिंग के सैंपल लेने की अनुमति दी थी। कोर्ट ने मिशेल को अपने परिवार के सदस्यों में से अपने भाई के अलावा सभी लोगों से बात करने की अनुमति दी थी। मिशेल को प्रत्यर्पण से लाने के बाद 4 दिसंबर की रात में ही सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई ने कहा था कि अगस्ता घोटाले की करीब 3 हजार करोड़ रुपये की रकम दुबई के दो खातों में ट्रांसफर किए गए।


Conclusion:इस मामले में ही ईडी ने एक और बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता को गिरफ्तार किया था। सुशेन मोहन गुप्ता फिलहाल ईडी की हिरासत में है। इस मामले का एक आरोपी राजीव सक्सेना सरकारी गवाह बन चुका है। इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी, उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को भी आरोपी बनाया गया है।
Last Updated : Apr 6, 2019, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.