ETV Bharat / state

मानहानि मामला: सीएम केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका पर विजेंद्र गुप्ता को मिला नोटिस - vijender gupta on kejriwal

मानहानि मामले में राऊज एवेन्यू सेशंस कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका पर बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता से जवाब मांगा है. सीएम ने निचली अदालत के आदेश को सेशंस कोर्ट में चुनौती दी है.

विजेंद्र गुप्ता को मिला नोटिस
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 3:33 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के राऊज एवेन्यू सेशंस कोर्ट ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता की ओर से दायर आपराधिक मानहानि केस की कार्यवाही पर रोक लगा दी है. स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने ये आदेश दिया.

ट्रायल कोर्ट के समन भेजने के आदेश के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सेशंस कोर्ट ने विजेंद्र गुप्ता को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने विजेंद्र गुप्ता को 10 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

ट्रायल कोर्ट के फैसले को दी चुनौती

केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी, लेकिन 17 सितंबर को उन्होंने हाईकोर्ट से याचिका वापस ले ली. हाईकोर्ट से याचिका वापस लेने के बाद केजरीवाल ने राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेशंस कोर्ट में ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है.

कोर्ट ने तय किया था आरोप

1 अगस्त को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप तय किया था. केजरीवाल ने इसी फैसले को सेशंस कोर्ट में चुनौती दी है.

ये है आरोप

ट्रायल कोर्ट में दायर याचिका में विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उनकी छवि धूमिल करने के लिये कहा कि केजरीवाल की हत्या की साजिश में विजेन्द्र गुप्ता शामिल हैं. विजेंद्र गुप्ता ने इस बयान पर माफी मांगने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया को लीगल नोटिस भी भेजा था. लेकिन नोटिस का जवाब ना मिलने पर विजेंद्र गुप्ता ने दोनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया.

केजरीवाल ने किया था ट्वीट

बता दें कि पिछले 18 मई को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि

भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा कसूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूं. पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है. भाजपा इसको खत्म करना चाहती है. लेकिन अंतिम सांस तक मैं देश के लिए काम करता रहूंगा

इसके बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि

बीजेपी सीएम की हत्या करवाना चाहती है. विजेंद्र गुप्ता के इस ट्वीट ने साबित कर दिया कि सीएम की डेली सिक्योरिटी की रिपोर्ट रोजाना बीजेपी के पास पहुंच रही है और बीजेपी इसके आधार पर सीएम की हत्या की साजिश रच रही है. इस साजिश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं.

सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ट्वीट के बाद विजेंद्र गुप्ता ने इन दोनों को लीगल नोटिस भेजा था.

नई दिल्ली: दिल्ली के राऊज एवेन्यू सेशंस कोर्ट ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता की ओर से दायर आपराधिक मानहानि केस की कार्यवाही पर रोक लगा दी है. स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने ये आदेश दिया.

ट्रायल कोर्ट के समन भेजने के आदेश के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सेशंस कोर्ट ने विजेंद्र गुप्ता को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने विजेंद्र गुप्ता को 10 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

ट्रायल कोर्ट के फैसले को दी चुनौती

केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी, लेकिन 17 सितंबर को उन्होंने हाईकोर्ट से याचिका वापस ले ली. हाईकोर्ट से याचिका वापस लेने के बाद केजरीवाल ने राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेशंस कोर्ट में ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है.

कोर्ट ने तय किया था आरोप

1 अगस्त को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप तय किया था. केजरीवाल ने इसी फैसले को सेशंस कोर्ट में चुनौती दी है.

ये है आरोप

ट्रायल कोर्ट में दायर याचिका में विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उनकी छवि धूमिल करने के लिये कहा कि केजरीवाल की हत्या की साजिश में विजेन्द्र गुप्ता शामिल हैं. विजेंद्र गुप्ता ने इस बयान पर माफी मांगने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया को लीगल नोटिस भी भेजा था. लेकिन नोटिस का जवाब ना मिलने पर विजेंद्र गुप्ता ने दोनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया.

केजरीवाल ने किया था ट्वीट

बता दें कि पिछले 18 मई को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि

भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा कसूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूं. पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है. भाजपा इसको खत्म करना चाहती है. लेकिन अंतिम सांस तक मैं देश के लिए काम करता रहूंगा

इसके बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि

बीजेपी सीएम की हत्या करवाना चाहती है. विजेंद्र गुप्ता के इस ट्वीट ने साबित कर दिया कि सीएम की डेली सिक्योरिटी की रिपोर्ट रोजाना बीजेपी के पास पहुंच रही है और बीजेपी इसके आधार पर सीएम की हत्या की साजिश रच रही है. इस साजिश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं.

सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ट्वीट के बाद विजेंद्र गुप्ता ने इन दोनों को लीगल नोटिस भेजा था.

Intro:नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू की सेशंस कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की ओर से ट्रायल कोर्ट में दायर आपराधिक मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगा दिया है। स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने ये आदेश दिया। ट्रायल कोर्ट के समन भेजने के आदेश के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सेशंस कोर्ट ने विजेंद्र गुप्ता को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने विजेंद्र गुप्ता को 10 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।



Body:केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में भी याचिका दायर किया था, लेकिन पिछले 17 सितंबर को उन्होंने हाईकोर्ट से याचिका वापस ले लिया। हाईकोर्ट से याचिका वापस लेने के बाद केजरीवाल ने राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेशंस कोर्ट में ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
पिछले 1 अगस्त को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप तय किया था। केजरीवाल ने इसी फैसले को सेशंस कोर्ट में चुनौती दी है।
ट्रायल कोर्ट में दायर याचिका में विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उनकी छवि धूमिल करने के लिये कहा कि केजरीवाल की हत्या की साज़िश मे विजेन्द्र गुप्ता शामिल हैं। विजेंद्र गुप्ताने इस बयान पर माफी मांगने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया को लीगल नोटिस भी भेजा था। लेकिन नोटिस का जवाब ना मिलने पर विजेंद्र गुप्ता ने दोनों के खिलाफ मानहानि का मुक़दमा दायर दिया।



Conclusion:आपको बता दें कि पिछले 18 मई को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि "भाजपा मुझे क्यों मरवाना चाहती है? मेरा क़सूर क्या है? मैं देश के लोगों के लिए स्कूल और अस्पताल ही तो बनवा रहा हूँ। पहली बार देश में स्कूल और अस्पताल की सकारात्मक राजनीति शुरू हुई है। भाजपा इसको ख़त्म करना चाहती है। लेकिन अंतिम साँस तक मैं देश के लिए काम करता रहूँगा।"। इसके बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि "बीजेपी सीएम की हत्या करवाना चाहती है।विजेंद्र गुप्ता के इस ट्वीट ने साबित कर दिया कि सीएम की डेली सिक्योरिटी की रिपोर्ट रोज़ाना बीजेपी के पास पहुँच रही है और बीजेपी इसके आधार पर सीएम की हत्या की साज़िश रच रही है। इस साज़िश में विजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं। इन दोनों के ट्वीट के बाद विजेंद्र गुप्ता ने दोनों को लीगल नोटिस भेजा था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.