नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सिविक सेंटर में जो 6 जनवरी को नहीं हो पाया वह मंगलवार को हो गया. सदन में सभी पार्षदों ने बारी बारी शपथ ली. 6 जनवरी की तुलना में कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा. दोपहर 2 बजे तक शपथ लेने की प्रक्रिया में दोहरा शतक लगा. इसके बाद अन्य बचे हुए पार्षदों ने शपथ ली. सुरक्षा की दृष्टि से सदन में जाने के लिए एमसीडी ने पास जारी किए थे. जिनके पास आधिकारिक पास था, उन्हें ही सदन में शपथ ग्रहण समारोह में जाने का मौका मिला. सदन के बाहर ग्राउंड फ्लोर पर एलसीडी स्क्रीन लगाई गई थी. जिस पर आम आदमी पार्टी और भाजपा के समर्थकों ने पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह लाइव देखा.
भाजपा पार्षदों के शपथ के दौरान लगे मोदी मोदी के नारे
सिविक सेंटर में मेयर, डिप्टी मेयर, स्टेंडिंग कमिटी के चुनाव को लेकर आप, भाजपा के समर्थक सिविक सेंटर में पहुंचे थे. जैसे ही भाजपा का कोई पार्षद शपथ लेता स्क्रीन पर देखकर भाजपा समर्थक मोदी मोदी के नारे लगाने लगते. कभी-कभी तो ऐसा माहौल बना कि कहीं फिर से 6 जनवरी की तरह हंगामा न हो जाए. लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें शांत करते दिखे. वहीं जब आप के पार्षद शपथ लेते तो केजरीवाल के नाम के नारे भी लगाए गए.
पार्षदों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
शपथ लेने के बाद सदन से बाहर निकलते हुए पार्षदों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही थी. खासतौर पर आप के पार्षद बेहद खुश दिखे. आप पार्षदों का कहना था कि अब हमने पार्षद की शपथ ले ली है और हमारी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में जो वायदे दिल्ली के लोगों से किए थे उनको अब पूरे करेंगे. दिल्ली को साफ स्वच्छ और शानदार बनाने के क्रम में हम अपना योगदान देंगे.
ये भी पढ़े: MCD Mayor Election: मेयर चुनाव से पहले आप ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा गुंडागर्दी करके...