ETV Bharat / state

एमसीडी में भ्रष्टाचार, किराये के 2,754 करोड़ रुपये किए गए शून्य: AAP - किराया 2754 करोड़ रुपये एमसीडी बीजेपी AAP

AAP के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि एनडीएमसी ने एसडीएमसी पर किराये के बकाया 2,754 करोड़ रुपये माफ कर दिए है. दोनों की मिलीभगत से बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है.

durgesh pathak show documents
दस्तावेज दिखाते दुर्गेश पाठक
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:24 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 10:54 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी (एनडीएमसी) ने साउथ एमसीडी (एसडीएमसी) पर किराये के बकाया 2,754 करोड़ रुपये माफ कर दिए है. दोनों की मिलीभगत से बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. ये आरोप आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यालय में आयोजित प्रेस क्रॉन्फ्रेंस मे निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने लगाए.

एमसीडी में भ्रष्टाचार

'एसडीएमसी को देना था सिविक सेंटर का किराया'

दुर्गेश पाठक ने कहा कि एसडीएमसी के पास दिल्ली में कोई मुख्यालय नहीं है. यह नॉर्थ एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर से संचालित होती है. एमसीडी का जब तीन भाग में बंटवारा हुआ था, तब कहा गया था कि साउथ एमसीडी नॉर्थ एमसीडी को किराया देगी. अभी इस किराये के 2,457 करोड़ रुपये साउथ एमसीडी पर बकाया हैं. इसमें दोनों ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है.

'बजट में नहीं है बकाए का जिक्र'

निगम प्रभारी ने कहा कि एनडीएमसी ने पिछले साल के बजट में बकाया 2,457 करोड़ रुपये का जिक्र किया था. इसके लिए एनडीएमसी के कमिश्नर ने एसडीएमसी को कई रिमाइंडर नोटिस भी भेजे. वहीं, इस साल के बजट से बकाया को गायब कर दिया गया.

'शून्य कर दी गई बकाया राशि'

दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी बजट में इसका जिक्र करती है कि किससे कितना बकाया लेना है और किसको कितना देना है. इस साल के बजट में इस 2,457 करोड़ रुपये की बकाया राशि को शून्य कर दिया गया है. एनडीएमसी एक तरफ कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पा रही, दूसरी तरफ बकाया माफ कर रही है.

'दे सकते थे एक साल की सैलरी'

दुर्गेश पाठक ने कहा कि 2,457 करोड़ रुपये से एनडीएमसी कर्मचारियों को एक साल तक सैलरी दे सकती थी. एक तरफ कर्मचारियों के चूल्हे नहीं जल रहे, दूसरी तरफ बीजेपी शाषित एमसीडी का बकाया माफ कर रही है. यह खुला भ्रष्टाचार है.

'बख्शे नहीं जाएंगे अधिकारी'

दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस भ्रष्टाचार में जो अधिकारी शामिल हैं, वे संभल जाएं. बीजेपी अब सिर्फ एक साल के लिए एमसीडी में है. AAP आएगी, तो पूरे भ्रष्टाचार की जांच होगी, कोई बख्शे नहीं जाएंगे. बता दें कि दुर्गेश पाठक ने यह आरोप ऐसे समय मे लगाया, जब फंड की मांग को लेकर मेयर सीएम आवास पर धरने पर बैठे हैं.

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी (एनडीएमसी) ने साउथ एमसीडी (एसडीएमसी) पर किराये के बकाया 2,754 करोड़ रुपये माफ कर दिए है. दोनों की मिलीभगत से बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. ये आरोप आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यालय में आयोजित प्रेस क्रॉन्फ्रेंस मे निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने लगाए.

एमसीडी में भ्रष्टाचार

'एसडीएमसी को देना था सिविक सेंटर का किराया'

दुर्गेश पाठक ने कहा कि एसडीएमसी के पास दिल्ली में कोई मुख्यालय नहीं है. यह नॉर्थ एमसीडी के मुख्यालय सिविक सेंटर से संचालित होती है. एमसीडी का जब तीन भाग में बंटवारा हुआ था, तब कहा गया था कि साउथ एमसीडी नॉर्थ एमसीडी को किराया देगी. अभी इस किराये के 2,457 करोड़ रुपये साउथ एमसीडी पर बकाया हैं. इसमें दोनों ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है.

'बजट में नहीं है बकाए का जिक्र'

निगम प्रभारी ने कहा कि एनडीएमसी ने पिछले साल के बजट में बकाया 2,457 करोड़ रुपये का जिक्र किया था. इसके लिए एनडीएमसी के कमिश्नर ने एसडीएमसी को कई रिमाइंडर नोटिस भी भेजे. वहीं, इस साल के बजट से बकाया को गायब कर दिया गया.

'शून्य कर दी गई बकाया राशि'

दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी बजट में इसका जिक्र करती है कि किससे कितना बकाया लेना है और किसको कितना देना है. इस साल के बजट में इस 2,457 करोड़ रुपये की बकाया राशि को शून्य कर दिया गया है. एनडीएमसी एक तरफ कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पा रही, दूसरी तरफ बकाया माफ कर रही है.

'दे सकते थे एक साल की सैलरी'

दुर्गेश पाठक ने कहा कि 2,457 करोड़ रुपये से एनडीएमसी कर्मचारियों को एक साल तक सैलरी दे सकती थी. एक तरफ कर्मचारियों के चूल्हे नहीं जल रहे, दूसरी तरफ बीजेपी शाषित एमसीडी का बकाया माफ कर रही है. यह खुला भ्रष्टाचार है.

'बख्शे नहीं जाएंगे अधिकारी'

दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस भ्रष्टाचार में जो अधिकारी शामिल हैं, वे संभल जाएं. बीजेपी अब सिर्फ एक साल के लिए एमसीडी में है. AAP आएगी, तो पूरे भ्रष्टाचार की जांच होगी, कोई बख्शे नहीं जाएंगे. बता दें कि दुर्गेश पाठक ने यह आरोप ऐसे समय मे लगाया, जब फंड की मांग को लेकर मेयर सीएम आवास पर धरने पर बैठे हैं.

Last Updated : Dec 9, 2020, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.