ETV Bharat / state

डीबीसी कर्मचारियों की नहीं होगी हड़ताल, निगमें जल्द निकालेंगी समाधान - जल्द निगमें निकालेंगी समाधान

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) में शासित बीजेपी की सरकार की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ मच्छर जनित बीमारियों विशेष तौर पर डेंगू (Dengue) के मामले दिल्ली में बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ डीबीसी कर्मचारी (DBC Eemployee) अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर जाने का अल्टीमेटम दे चुके हैं. इस बीच नॉर्थ और साउथ एमसीडी के मेयर दोनों का कहना है कि डीबीसी कर्मचारियों की परेशानी और समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है. दिल्ली सरकार के साथ बातचीत भी की जा रही है. वहीं दूसरी निगमों द्वारा समस्या का समाधान निकालने का प्रयास कर रही है. जबकि नॉर्थ एमसीडी ने सफाई कर्मचारियों नाला बेलदारों को पक्का करना भी शुरू कर दिया है.

dbc workers
dbc workers
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 12:43 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के तीनों भागों में स्थित बीजेपी की सरकार की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल एक तरफ दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ डेंगू (Dengue) भी अब जानलेवा बन गया है.

बता दें कि बीते हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 243 मामले सामने आने के बाद डेंगू के कुल मामलों की संख्या 723 हो गई है. वहीं डेंगू से एक महिला की मौत भी हो चुकी है. इस बीच दिल्ली नगर निगम में डीबीसी वर्कर्स (DBC Eemployee) अपने पदों को स्थाई नाम देने, वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर 26 अक्टूबर से हड़ताल (Indefinite Strike) पर जाने का अल्टीमेटम दे चुके हैं.

निगमें जल्द निकालेंगी समाधान.

ये भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से जूझती MCD बैकफुट पर, जमीन लीज पर देने के प्रस्ताव रद्द

बता दें कि काफी लंबे समय से डीबीसी कर्मचारियों द्वारा अपनी परेशानियों के समाधान को लेकर आवाज उठाई जा रही है. लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं इस पूरे मामले पर एसडीएमसी के मेयर मुकेश सूर्यान ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा है कि दिल्ली सरकार को कई बार फाइल भेजे जाने के बावजूद भी उसे पारित नहीं किया गया और वापस भेज दिया गया है. दिल्ली सरकार का कहना है कि डीबीसी वर्कर्स सरकार के कर्मचारी नहीं हैं, ऐसे में उनकी मांगों को नहीं माना जा सकता. वर्तमान में दिल्ली सरकार के द्वारा नियमों का बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया जा रहा है. वहीं निगम अब इस पूरे मामले को लेकर अपनी तरफ से जरूरी कदम उठाने जा रही है न सिर्फ डीबीसी कर्मचारियों के पद को नाम दिया जाएगा. बल्कि सभी समस्याओं का हल भी निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें: EDMC मेयर ने उपराज्यपाल से की दिल्ली सरकार की शिकायत

गौरतलब है कि दिल्ली के अंदर डेंगू के मामले काफी तेजी के बढ़ रहे हैं. ऐसे में यदि डीबीसी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए तो दिल्ली में दवाइयों के छिड़काव से लेकर डेंगू के मद्देनजर किए जाने वाले सर्वे और जागरूकता अभियान पर न सिर्फ बुरा असर पड़ेगा बल्कि वह थम भी सकता है.

वहीं नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने पूरे मामले पर बातचीत के दौरान कहा कि लगातार दिल्ली सरकार से बातचीत की जा रही है. ताकि डीबीसी कर्मचारियों की जो परेशानी है उसका हल निकाला जाए. साथ ही राजा इकबाल सिंह ने यह भी बताया कि निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को पक्का करने के मद्देनजर निगम के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हर रोज निगम के द्वारा कुछ संख्या में सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा है. बीते दिन भी निगम के द्वारा 88 सफाई कर्मचारियों को पक्का किया गया है. साथ ही सफाई कर्मचारियों के साथ डीबीसी कर्मचारी और बाकी यूनियन के कर्मचारियों से भी लगातार बातचीत हो रही है. साथ ही सभी यूनियन से बातचीत के जरिए रास्ता निकाला जा रहा हौ कि हड़ताल ना हो और राजधानी दिल्ली में व्यवस्था बनी है.

ये भी पढ़ें: त्योहारों पर EDMC का विशेष सफाई अभियान

फिलहाल इतना तो साफ है कि दिल्ली नगर निगम में शासित बीजेपी की सरकार लगातार निगम कर्मचारियों की यूनियन से बातचीत करके उन्हें हड़ताल पर जाने से रोकने का प्रयास कर रही है. सफाई कर्मचारी नाला बेलदार, चौकीदार समेत कई कर्मचारियों को पक्का करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं डीबीसी कर्मचारियों के द्वारा 26 अक्टूबर से उनकी मांगें न माने जाने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि डीबीसी कर्मचारी हड़ताल पर गए तो निगम की परेशानी और बढ़ सकती है.

नई दिल्ली: राजधानी में दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के तीनों भागों में स्थित बीजेपी की सरकार की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल एक तरफ दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ डेंगू (Dengue) भी अब जानलेवा बन गया है.

बता दें कि बीते हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 243 मामले सामने आने के बाद डेंगू के कुल मामलों की संख्या 723 हो गई है. वहीं डेंगू से एक महिला की मौत भी हो चुकी है. इस बीच दिल्ली नगर निगम में डीबीसी वर्कर्स (DBC Eemployee) अपने पदों को स्थाई नाम देने, वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर 26 अक्टूबर से हड़ताल (Indefinite Strike) पर जाने का अल्टीमेटम दे चुके हैं.

निगमें जल्द निकालेंगी समाधान.

ये भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से जूझती MCD बैकफुट पर, जमीन लीज पर देने के प्रस्ताव रद्द

बता दें कि काफी लंबे समय से डीबीसी कर्मचारियों द्वारा अपनी परेशानियों के समाधान को लेकर आवाज उठाई जा रही है. लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं इस पूरे मामले पर एसडीएमसी के मेयर मुकेश सूर्यान ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा है कि दिल्ली सरकार को कई बार फाइल भेजे जाने के बावजूद भी उसे पारित नहीं किया गया और वापस भेज दिया गया है. दिल्ली सरकार का कहना है कि डीबीसी वर्कर्स सरकार के कर्मचारी नहीं हैं, ऐसे में उनकी मांगों को नहीं माना जा सकता. वर्तमान में दिल्ली सरकार के द्वारा नियमों का बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया जा रहा है. वहीं निगम अब इस पूरे मामले को लेकर अपनी तरफ से जरूरी कदम उठाने जा रही है न सिर्फ डीबीसी कर्मचारियों के पद को नाम दिया जाएगा. बल्कि सभी समस्याओं का हल भी निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें: EDMC मेयर ने उपराज्यपाल से की दिल्ली सरकार की शिकायत

गौरतलब है कि दिल्ली के अंदर डेंगू के मामले काफी तेजी के बढ़ रहे हैं. ऐसे में यदि डीबीसी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए तो दिल्ली में दवाइयों के छिड़काव से लेकर डेंगू के मद्देनजर किए जाने वाले सर्वे और जागरूकता अभियान पर न सिर्फ बुरा असर पड़ेगा बल्कि वह थम भी सकता है.

वहीं नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने पूरे मामले पर बातचीत के दौरान कहा कि लगातार दिल्ली सरकार से बातचीत की जा रही है. ताकि डीबीसी कर्मचारियों की जो परेशानी है उसका हल निकाला जाए. साथ ही राजा इकबाल सिंह ने यह भी बताया कि निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को पक्का करने के मद्देनजर निगम के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. हर रोज निगम के द्वारा कुछ संख्या में सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जा रहा है. बीते दिन भी निगम के द्वारा 88 सफाई कर्मचारियों को पक्का किया गया है. साथ ही सफाई कर्मचारियों के साथ डीबीसी कर्मचारी और बाकी यूनियन के कर्मचारियों से भी लगातार बातचीत हो रही है. साथ ही सभी यूनियन से बातचीत के जरिए रास्ता निकाला जा रहा हौ कि हड़ताल ना हो और राजधानी दिल्ली में व्यवस्था बनी है.

ये भी पढ़ें: त्योहारों पर EDMC का विशेष सफाई अभियान

फिलहाल इतना तो साफ है कि दिल्ली नगर निगम में शासित बीजेपी की सरकार लगातार निगम कर्मचारियों की यूनियन से बातचीत करके उन्हें हड़ताल पर जाने से रोकने का प्रयास कर रही है. सफाई कर्मचारी नाला बेलदार, चौकीदार समेत कई कर्मचारियों को पक्का करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वहीं डीबीसी कर्मचारियों के द्वारा 26 अक्टूबर से उनकी मांगें न माने जाने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया गया है. यदि डीबीसी कर्मचारी हड़ताल पर गए तो निगम की परेशानी और बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.