नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एकीकृत नगर निगम के अस्तित्व में दोबारा आ जाने के बाद से दिल्ली के अंदर चहल पहल बढ़ गई है. इस बीच मंगलवार को दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से न सिर्फ शिष्टाचार भेंट की बल्कि निगम के वर्तमान हालातों के बारे में जानकारी भी दी. साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से निगम वर्तमान समय में खराब आर्थिक स्थिति से गुजरने के बावजूद नागरिकों तक बेहतर तरीके से सुविधाएं पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहा है.
10 साल के अंतराल के बाद दिल्ली में एकीकृत नगर निगम दोबारा अस्तित्व में आ गई है. इसके बाद से राजधानी दिल्ली में चहल-पहल बढ़ गई है. वहीं दिल्ली में गरमाए इस सियासी पारे के बीच मंगलवार को एकीकृत दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से शिष्टाचार भेंट करके उन्हें शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने दिल्ली के नए उपराज्यपाल को दिल्ली नगर निगम के एकीकरण से जुड़ी जानकारी दी और दिल्ली के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने संबंधी निगम की कार्य योजना के बारे में अवगत कराया.
वहीं मुलाकात के बाद कमिश्नर ज्ञानेश भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम उपराज्यपाल महोदय के सुझावों एवं मार्गदर्शन में कार्य करते हुए दिल्ली के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है. कोरोना एवं खराब आर्थिक परस्थितियों के बावजूद भी निगम ने दिल्ली के नागरिकों की सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी एवं आगे चलकर भी दिल्ली नगर निगम निरंतर नागरिकों की सुविधा के लिए तत्पर रहेगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप