नई दिल्ली: गुरुवार रात दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते दिन सामने आए 76 नए मामलों के साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3515 हो गई है.
गुरुवार को कोरोना के कारण 3 मरीजों की मौत भी हो गई और इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 59 पर पहुंचा दिया है. मृत्यु दर की बात करें, तो अब यह बढ़कर 1.68 प्रतिशत हो चुकी है.
दिल्ली में 2362 एक्टिव मरीज
हालांकि दिल्ली में कोरोना से निजात पाने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. केवल गुरुवार को कोरोना से 2 मरीज ठीक हुए और इसी के साथ अब तक दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1094 तक पहुंच चुका है. कोरोना से ठीक हुए 1094 मरीजों और अब तक इससे हुई 56 मौतों को घटा दें, तो दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2362 हो गई है.
50 से कम उम्र के 67% मरीज
मरीजों के आयु वर्ग की बात करें, तो कुल संक्रमितों में से 50 साल से कम उम्र के 2352 मरीज हैं, जो करीब 67 फीसदी हैं. 50 से 59 साल के बीच की बात करें, तो इस आयुवर्ग के 551 मरीज हैं, जो कुल संक्रमितों की संख्या के करीब 16 फीसदी हैं. वहीं, 60 साल या उससे अधिक उम्र के मरीजों की संख्या 612 पर पहुंच गई है, जो कुल संख्या के करीब 17 फीसदी हैं. मरीजों की संख्या से इतर, अब तक हुई मौतों की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा संख्या बुजुर्गों की है.
दिल्ली में अब तक कोरोना के कारण 59 मौत हुई है, जिनमें से 31 मरीज 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के थे, जो कुल संख्या के 52.54 फीसदी हैं. मृतकों में 50 से 59 साल के मरीजों की संख्या 18 और 50 से कम उम्र के मरीजों की संख्या 10 है, जो क्रमशः 30.51 प्रतिशत और 16.95 प्रतिशत है. कोरोना के कुल मरीजों में से अभी 53 मरीज आइसीयू में हैं, वहीं 5 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.