ETV Bharat / state

कोरोनाः परीक्षाएं स्थगित, फ्लो टूटने की वजह से पढ़ाई मुश्किल

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. वहीं सभी शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद कर दिया गया है साथ ही बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 7:39 PM IST

ue to Postponed examination cbse Students upset
छात्र विजय नायक

नई दिल्लीः देश इन दिनों कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. वहीं एहतियातन सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद पड़े हैं. यहां तक कि बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थी.

परीक्षाएं स्थगित होने के कारण छात्र परेशान

वहीं जिन छात्रों की बोर्ड की परीक्षा रह गई है, वह काफी चिंतित हो रहे हैं. छात्रों का कहना है कि परीक्षा के समय जिस फ्लो से पढ़ाई हो पाती है वह अब नहीं हो पा रही है. साथ ही उनका कहना है कि सीबीएसई उन्हें परीक्षा से पहले कम से कम 10 से 15 दिन का समय दे, जिससे वह परीक्षा की तैयारी सही ढंग से कर सके.

'ध्यान केंद्रित करने में हो रही है मुश्किल'

बता दें कि ईटीवी भारत ने उन छात्रों से बात की, जो इस लॉकडाउन के दौरान भी अपनी परीक्षा को लेकर चिंतित हैं. ऐसे ही छात्र विजय नायक से हमने बात की, जो 12वीं क्लास के कॉमर्स के छात्र हैं.

उनका बिजनेस स्टडीज और आईटी का पेपर अभी तक नहीं हुआ है. उनका कहना है कि जब परीक्षाएं लगातार होती हैं, तो पढ़ाई का अपना फ्लो होता है और सभी विषयों की पढ़ाई अच्छे तरीके से हो जाती है. छात्र ने कहा कि अब जो स्थिति है, इसमें पढ़ाई का पूरा फ्लो टूट चुका है और पढ़ाई पर ध्यान भी केंद्रित नहीं हो पा रहा है.

'पढ़ाई के लिए सीबीएसई दे समय'

विजय ने बताया कि उनके साथी भी परीक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं और सोच रहे हैं कि जल्दी से जल्दी लॉकडाउन खत्म हो और परीक्षा पूरी हो जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा होने से 10 से 15 दिन पहले परीक्षा की जानकारी दे दी जाए, जिससे वह दोबारा से अपना ध्यान केंद्रित कर कोर्स की पढ़ाई कर सकें.

शिक्षक छात्रों की पढ़ाई में कर रहे हैं मदद

छात्र विजय ने कहा कि शिक्षक अभी भी लगातार उनसे जुड़े हुए हैं और उनकी परीक्षा की तैयारी में मदद कर रहे हैं, जिससे उनकी परीक्षा की तैयारी में कोई कमी ना हो. हालांकि लॉकडाउन की स्थिति को देखकर पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो रहा है.

वहीं विजय ने कहा कि इस समय को अवसर के रूप में भी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां उनका बोर्ड का पेपर स्थगित हो गया है. वहीं उन्होंने कहा कि अब पढ़ने का अच्छा अवसर भी मिल गया है. उन्हें उम्मीद है कि इन दो विषयों में उनके और अच्छे नंबर आएंगे.

नई दिल्लीः देश इन दिनों कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. वहीं एहतियातन सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद पड़े हैं. यहां तक कि बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थी.

परीक्षाएं स्थगित होने के कारण छात्र परेशान

वहीं जिन छात्रों की बोर्ड की परीक्षा रह गई है, वह काफी चिंतित हो रहे हैं. छात्रों का कहना है कि परीक्षा के समय जिस फ्लो से पढ़ाई हो पाती है वह अब नहीं हो पा रही है. साथ ही उनका कहना है कि सीबीएसई उन्हें परीक्षा से पहले कम से कम 10 से 15 दिन का समय दे, जिससे वह परीक्षा की तैयारी सही ढंग से कर सके.

'ध्यान केंद्रित करने में हो रही है मुश्किल'

बता दें कि ईटीवी भारत ने उन छात्रों से बात की, जो इस लॉकडाउन के दौरान भी अपनी परीक्षा को लेकर चिंतित हैं. ऐसे ही छात्र विजय नायक से हमने बात की, जो 12वीं क्लास के कॉमर्स के छात्र हैं.

उनका बिजनेस स्टडीज और आईटी का पेपर अभी तक नहीं हुआ है. उनका कहना है कि जब परीक्षाएं लगातार होती हैं, तो पढ़ाई का अपना फ्लो होता है और सभी विषयों की पढ़ाई अच्छे तरीके से हो जाती है. छात्र ने कहा कि अब जो स्थिति है, इसमें पढ़ाई का पूरा फ्लो टूट चुका है और पढ़ाई पर ध्यान भी केंद्रित नहीं हो पा रहा है.

'पढ़ाई के लिए सीबीएसई दे समय'

विजय ने बताया कि उनके साथी भी परीक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं और सोच रहे हैं कि जल्दी से जल्दी लॉकडाउन खत्म हो और परीक्षा पूरी हो जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा होने से 10 से 15 दिन पहले परीक्षा की जानकारी दे दी जाए, जिससे वह दोबारा से अपना ध्यान केंद्रित कर कोर्स की पढ़ाई कर सकें.

शिक्षक छात्रों की पढ़ाई में कर रहे हैं मदद

छात्र विजय ने कहा कि शिक्षक अभी भी लगातार उनसे जुड़े हुए हैं और उनकी परीक्षा की तैयारी में मदद कर रहे हैं, जिससे उनकी परीक्षा की तैयारी में कोई कमी ना हो. हालांकि लॉकडाउन की स्थिति को देखकर पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो रहा है.

वहीं विजय ने कहा कि इस समय को अवसर के रूप में भी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां उनका बोर्ड का पेपर स्थगित हो गया है. वहीं उन्होंने कहा कि अब पढ़ने का अच्छा अवसर भी मिल गया है. उन्हें उम्मीद है कि इन दो विषयों में उनके और अच्छे नंबर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.