नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के 7830 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े चार लाख के पार हो गई है. संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 51 हजार 382 हो गई है.
5 महीने में सबसे ज्यादा मौत
दिल्ली में अभी कोरोना संक्रमण दर 13.26 फीसदी है. वहीं, अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार बात करें, तो संक्रमण दर 8.68 फीसदी है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 83 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. यह बीते 5 महीने में कोरोना से हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 16 जून को एक दिन में 93 लोगों की मौत हुई थी.
1.58 फीसदी है मृत्यु दर
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 7143 पर पहुंच गया है. वहीं कोरोना से हो रही मौत की दर अब 1.58 फीसदी हो गई है, जबकि बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर अभी 0.98 फीसदी है. हालांकि बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 6157 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
साढ़े 4 लाख से ज्यादा रिकवर
दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया है. अब तक 4,02,854 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी दर की बात करें, तो यह अभी 89.24 फीसदी है. बीते दिन के मुकाबले दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 41,385 पर पहुंच गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर 9.16 फीसदी हो गई है.
कोरोना के 3947 हॉट स्पॉट
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या अभी 24,178 है. वहीं कोरोना के कंटेनमेंट जोन्स की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 65 नए इलाकों को कंटेंनमेंट जोन में बदला गया है. इसके बाद अब दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट्स की कुल संख्या 3947 हो गई है.
24 घंटे में 59,035 टेस्ट
दिल्ली में लगातार बड़ी संख्या में सैम्पलों की जांच हो रही है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 59,035 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 17,810 आरटीपीसीआर माध्यम से और 41,225 रैपिड एंटीजन माध्यम से टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 51 लाख 97 हजार 924 हो गया है.