नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के बाड़ा हिंदू राव अस्पताल को बंद कर दिया गया है. दरअसल अस्पताल में एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. हॉस्पिटल के स्टाफ में संक्रमण का यह पहला मामला है. इससे पहले भी दिल्ली के कई अस्पतालों के कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने एक्शन में आते हुए पूरे अस्पताल के सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को आज से शुरू कर दिया. अस्पताल में आने-जाने के रास्ते और कंपाउंड के साथ-साथ 7 जगहों को आज सही तरीके से सैनिटाइज भी किया गया.
कमिश्नर वर्षा जोशी ने भी इस पूरे मामले पर कहा है कि अस्पताल की एंट्री और एग्जिट को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल किसी प्रकार के नए पेशेंट्स को भी नहीं ले रहा है. जब तक के पूरे तरीके से सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया नहीं हो जाती है.