नई दिल्ली: दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में कोरना के एक संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर खुदकुशी का प्रयास किया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि इस दौरान उसकी जान तो बच गई लेकिन उसके दोनों पैर टूट गए है.
यह है पूरा मामला
कोरोना के संदिग्ध मरीज के अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने के संबंध में अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मरीज का नाम शराफत अली है और वह माता सुंदरी रोड पर अवस्थित डीडीए फ्लैट का निवासी है. उसे 31 मार्च को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अभी उसके कोरोना की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
शनिवार देर रात वह अचानक अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद गया. जिसके बाद वह टीन शिट पर गिरकर जमीन पर गिरा. इस घटना में उसके दोनों पैर टूट गए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अभी सामान्य है.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से भी ऐसा मामला सामने आ चुका है. जहां कोरोना के एक संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.