नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के मामले साढ़े 5 हजार को पार कर चुके हैं वहीं संक्रमण दर भी 6 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है. चिंता की बात यह है कि कोरोना की लगातार बढ़ती रफ्तार कई स्कूलों को हॉट स्पॉट बना चुकी है. स्कूलों के छात्र-शिक्षक भी लगातार कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में उन बच्चों में डर का माहौल है, जो बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.
4 मई से है CBSE बोर्ड की परीक्षा
4 मई से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. परीक्षा में एक महीने से भी कम का समय बचा है. यह वो समय है, जब छात्रों का ध्यान पूरी तरह से पढ़ाई में होता है और तैयारियां अंतिम चरण में होती हैं. लेकिन लगातार बढ़ता कोरोना संक्रमण छात्रों के लिए परीक्षा की चिंता पर हावी होता जा रहा है. 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र कृष्ना शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि स्ट्रेस बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में हर हफ्ते दोगुना हो रहा कोरोना, युवा हो रहे ज्यादा संक्रमित: सत्येंद्र जैन
तो क्या फेल कर दिए जाएंगे बच्चे
कृष्णा ने कहा कि हम मास्क से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक का ध्यान रख रहे हैं, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण डर बढ़ रहा है. कृष्णा की मां पूजा शर्मा की चिंता यह है कि अगर एक परीक्षा ठीक से होने के बाद दूसरी परीक्षा से पहले बेटा संक्रमित हो जाए, तो फिर क्या होगा. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूजा शर्मा ने सवाल उठाया कि क्या ऐसा होने पर बच्चों को कम्पार्टमेंट दिया जाएगा या फेल कर दिया जाएगा.
पॉजिटिव हुए, तो कैसे देंगे परीक्षा
पूजा शर्मा ने इसे लेकर भी सवाल उठाया कि केवल पहली से नौंवी के बच्चों के लिए क्लासेस क्यों बंद हुईं. उन्होंने कहा कि 10वीं-12वीं के बच्चे भी तो कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. उन्होंने मांग की कि सरकार परीक्षा का कोई अन्य विकल्प ढूंढें. 10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे देव शर्मा ने कहा कि हमारी क्लासेज बिना सोशल डिस्टेंसिंग की होती रहीं हैं, अगर हम पॉजिटिव हो गए, तो परीक्षा कैसे देंगे.
परीक्षा से पहले बच्चों को दी जाए वैक्सीन
12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे एक अन्य छात्र कंवल प्रीत सिंह ने कहा कि जिस तरह हमारी क्लासेस ऑनलाइन हुईं हैं, उसी तरह हमारी परीक्षा भी ऑनलाइन होनी चाहिए. अभिभावक पूजा शर्मा ने यह भी मांग की कि बच्चों को वैक्सीन दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा बच्चे बाहर रहते हैं, इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि उन्हें वैक्सीन दी जाए, उसके बाद परीक्षा हो.