नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की देशभर में बोर्ड की परीक्षा चल रही है. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने सभी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. नार्थ ईस्ट दिल्ली में भी सीबीएसई बोर्ड द्वारा रीशेड्यूल की गई परीक्षा भी टाल दी गई है. इसके अलावा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गई है.
31 मार्च तक परीक्षा स्थगित
बता दें कि देश और विदेश में सीबीएसई द्वारा आयोजित की जा रही बोर्ड परीक्षा को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया है. वहीं इसको लेकर सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि 19 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक आयोजत होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 31 मार्च तक टाल दी गयी है. इसके अलावा नार्थ ईस्ट दिल्ली में दोबारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा को भी टाल दिया गया है. उन्होंने कहा है कि 31 मार्च के बाद स्थिति को देखते हुए परीक्षा के लिए आगामी निर्णय लिए जाएंगे.
मूल्यांकन प्रक्रिया भी हुई स्थगित
वहीं सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि देश के विभिन्न केंद्रों पर चल रही मूल्याकंन प्रक्रिया को भी 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है. साथ ही कहा कि सभी केंद्रों के नोडल सुपरवाइज़र मूल्यांकन प्रक्रिया एक अप्रैल के बाद से शुरू कर सकते हैं हालांकि स्थिति को देखते हुए यथोचित निर्देश जारी किए जाएंगे.
बता दें कि इससे पहले सीबीएसई ने एक क्लास में 24 बच्चे की जगह 12 बच्चे बैठने के निर्देश जारी किए थे. वहीं सीबीएसई ने स्कूलों को कहा है कि यह जानकारी सभी परीक्षार्थियों तक पहुंचा दिया जाए जिससे कि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा ना हो.