ETV Bharat / state

Corona Update: बीते 24 घंटे में दिल्ली में दोगुने मामले, लगातार दूसरे दिन एक मौत - 24 दिसंबर से रैंडम जांच जरूरी

चीन में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए देश में अलर्ट जारी हो गया है. गुरुवार को देश और दिल्ली में कोरोना की ताजा हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और CM अरविंद केजरीवाल ने अलग-अलग बैठक की. दोनों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की. गुरुवार को कोरोना के आए ताजे आंकड़े में दिल्ली में कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं, लगातार दूसरे दिन भी एक मरीज की मौत हो गई.

दूसरे दिन एक मौत
दूसरे दिन एक मौत
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:28 PM IST

नई दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर दिल्ली में भी आंकड़ें चिंताजनक कहे जा सकते है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के दोगुने मामले सामने आए हैं. बुधवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कोरोना के कुल 5 मामले सामने आए थे, और एक मरीज की मौत का ज़िक्र था.

गुरुवार रात जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 और दूसरे दिन भी एक मरीज की मौत हुई है. हालांकि, संक्रमण दर 0.41 फीसद दर्ज की गई है. 24 घंटे में 2421 कोरोना के टेस्ट हुए.

फिलहाल दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 32 है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 18 तक पहुंच गई है. वहीं, 4 मरीज अस्पतालों में एडमिट है. बता दें, दिल्ली में इस समय किसी तरह का प्रतिबंध लागू नहीं है.

गुरुवार को जारी कोरोना के आंकड़े.
गुरुवार को जारी कोरोना के आंकड़े.

यह भी पढ़ेंः कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, सतर्क रहने की जरूरत: पीएम मोदी

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 24 दिसंबर से रैंडम जांच जरूरीः केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले कुछ यात्रियों का 24 दिसंबर से रैंडम कोरोना वायरस परीक्षण किया जाएगा. कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागर विमानन मंत्रालय को इस संबंध में पत्र लिखा है. एक आधिकारिक पत्र में कहा गया, 'प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत तक को आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण से गुजरना होगा.' प्रत्येक उड़ान में ऐसे यात्रियों का चयन संबंधित एयरलाइंस द्वारा किया जाएगा.

CM केजरीवाल ने की बैठकः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के हालात पर गुरुवार को समीक्षा बैठक की. इसके बाद कहा कि अभी कोविड के नए वैरिएंट BF 7 का एक भी केस नहीं मिला है, लेकिन हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है. घबराने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कोविड प्रोटोकॉल पर स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में दिया बयान, IMA ने दिए सुझाव

नई दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर दिल्ली में भी आंकड़ें चिंताजनक कहे जा सकते है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के दोगुने मामले सामने आए हैं. बुधवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कोरोना के कुल 5 मामले सामने आए थे, और एक मरीज की मौत का ज़िक्र था.

गुरुवार रात जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 और दूसरे दिन भी एक मरीज की मौत हुई है. हालांकि, संक्रमण दर 0.41 फीसद दर्ज की गई है. 24 घंटे में 2421 कोरोना के टेस्ट हुए.

फिलहाल दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 32 है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की संख्या कुल 18 तक पहुंच गई है. वहीं, 4 मरीज अस्पतालों में एडमिट है. बता दें, दिल्ली में इस समय किसी तरह का प्रतिबंध लागू नहीं है.

गुरुवार को जारी कोरोना के आंकड़े.
गुरुवार को जारी कोरोना के आंकड़े.

यह भी पढ़ेंः कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, सतर्क रहने की जरूरत: पीएम मोदी

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 24 दिसंबर से रैंडम जांच जरूरीः केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले कुछ यात्रियों का 24 दिसंबर से रैंडम कोरोना वायरस परीक्षण किया जाएगा. कई देशों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागर विमानन मंत्रालय को इस संबंध में पत्र लिखा है. एक आधिकारिक पत्र में कहा गया, 'प्रत्येक उड़ान में कुल यात्रियों के दो प्रतिशत तक को आगमन के बाद हवाई अड्डे पर रैंडम परीक्षण से गुजरना होगा.' प्रत्येक उड़ान में ऐसे यात्रियों का चयन संबंधित एयरलाइंस द्वारा किया जाएगा.

CM केजरीवाल ने की बैठकः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के हालात पर गुरुवार को समीक्षा बैठक की. इसके बाद कहा कि अभी कोविड के नए वैरिएंट BF 7 का एक भी केस नहीं मिला है, लेकिन हम सबको सतर्क रहने की जरूरत है. घबराने की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कोविड प्रोटोकॉल पर स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में दिया बयान, IMA ने दिए सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.