ETV Bharat / state

गुरुद्वारा कमेटी: थम नहीं रहा अमिताभ बच्चन से मदद लेने पर विवाद, जनरल हाउस बुलाने की मांग - जनरल हाउस बुलाने की मांग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दिल्ली

अभिनेता अमिताभ बच्चन की तरफ से रकाबगंज गुरुद्वारे में बने कोविड केयर सेंटर और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को दी गई आर्थिक सहायता पर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने कड़ा विरोध जताया, जिसके बाद कमेटी के सदस्य और दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव मामलों के जानकार सरदार इंदर मोहन सिंह ने 3 दिन के भीतर जनरल हाउस बुलाने की मांग की है.

controversy-over-seeking-help-from-actor-amitabh-bachchan
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
author img

By

Published : May 17, 2021, 12:13 PM IST

Updated : May 17, 2021, 2:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जरिए बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन से रकाबगंज गुरुद्वारे में बने कोविड केयर सेंटर और गुरुद्वारा बंगला साहिब में लगी मशीनों की सहायता लिए जाने के मुद्दे पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने उक्त बातों को छुपाए जाने का आरोप लगाते हुए कमेटी के अन्य मेंबर व जनरल हाउस बुलाने की मांग कर रहे हैं. हाल ही में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य और दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव मामलों के जानकार सरदार इंदर मोहन सिंह ने 3 दिन के भीतर जनरल हाउस बुलाने की मांग की है.




सिंह ने हाल ही में मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा जारी की गई वीडियो और उसमें दिए गए बयान को विवादित करार दिया. उन्होंने कहा कि इस सारे घटनाक्रम ने दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े लोगों और खासतौर पर कमेटी प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका के किरदार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है, जबकि सच्चाई है कि इस सहायता के विषय में कमेटी सदस्यों को भी जानकारी नहीं थी. न ही इसके लिए जनरल हाउस की मीटिंग बुलाई गई थी.



ये भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन से मदद लेना हमारी संगत के साथ धोखा करना है : मनजीत सिंह जीके

सरदार इंदरमोहन सिंह ने कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका को इस गंभीर मामले पर विचार करने के लिए 3 दिन के अंदर कमेटी का जनरल हाउस बुलाने की अपील की है, जिसकी प्रतिलिपि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और दिल्ली सरकार के गुरुद्वारा चुनाव निदेशक सरदार नरेंदर सिंह को भी भेजी गई है. वहीं जागो पार्टी की ओर से भी इस मामले पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा पर लागातार सवाल उठाए जा रहे हैं.



ये भी पढ़ें:-गुरुद्वारा कमेटी के स्कूल में शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, बोले कोरोना काल से हालात खराब

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन द्वारा 1984 में दिए गए एक कथित बयान के चलते सिख संगत उन्हें सिखों का दोषी बता रही है. हाल ही में रकाबगंज गुरुद्वारे में बने दिल्ली कमेटी के कोविड केयर सेंटर में अमिताभ बच्चन ने दो करोड़ की आर्थिक सहायता दी थी, जबकि पिछले दिनों गुरुद्वारा बंगला साहिब में लगाई गई. एमआरआई मशीनों का भी अमिताभ बच्चन द्वारा भेंट में दिए जाने का खुलासा हुआ है. इसी को लेकर विवाद बढ़ रहा है, जिसे लेकर शिरोमणि अकाली दल बैकफुट पर है.

नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जरिए बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन से रकाबगंज गुरुद्वारे में बने कोविड केयर सेंटर और गुरुद्वारा बंगला साहिब में लगी मशीनों की सहायता लिए जाने के मुद्दे पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने उक्त बातों को छुपाए जाने का आरोप लगाते हुए कमेटी के अन्य मेंबर व जनरल हाउस बुलाने की मांग कर रहे हैं. हाल ही में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य और दिल्ली गुरुद्वारा चुनाव मामलों के जानकार सरदार इंदर मोहन सिंह ने 3 दिन के भीतर जनरल हाउस बुलाने की मांग की है.




सिंह ने हाल ही में मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा जारी की गई वीडियो और उसमें दिए गए बयान को विवादित करार दिया. उन्होंने कहा कि इस सारे घटनाक्रम ने दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े लोगों और खासतौर पर कमेटी प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका के किरदार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है, जबकि सच्चाई है कि इस सहायता के विषय में कमेटी सदस्यों को भी जानकारी नहीं थी. न ही इसके लिए जनरल हाउस की मीटिंग बुलाई गई थी.



ये भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन से मदद लेना हमारी संगत के साथ धोखा करना है : मनजीत सिंह जीके

सरदार इंदरमोहन सिंह ने कमेटी के महासचिव हरमीत सिंह कालका को इस गंभीर मामले पर विचार करने के लिए 3 दिन के अंदर कमेटी का जनरल हाउस बुलाने की अपील की है, जिसकी प्रतिलिपि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और दिल्ली सरकार के गुरुद्वारा चुनाव निदेशक सरदार नरेंदर सिंह को भी भेजी गई है. वहीं जागो पार्टी की ओर से भी इस मामले पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा पर लागातार सवाल उठाए जा रहे हैं.



ये भी पढ़ें:-गुरुद्वारा कमेटी के स्कूल में शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, बोले कोरोना काल से हालात खराब

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन द्वारा 1984 में दिए गए एक कथित बयान के चलते सिख संगत उन्हें सिखों का दोषी बता रही है. हाल ही में रकाबगंज गुरुद्वारे में बने दिल्ली कमेटी के कोविड केयर सेंटर में अमिताभ बच्चन ने दो करोड़ की आर्थिक सहायता दी थी, जबकि पिछले दिनों गुरुद्वारा बंगला साहिब में लगाई गई. एमआरआई मशीनों का भी अमिताभ बच्चन द्वारा भेंट में दिए जाने का खुलासा हुआ है. इसी को लेकर विवाद बढ़ रहा है, जिसे लेकर शिरोमणि अकाली दल बैकफुट पर है.

Last Updated : May 17, 2021, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.