नई दिल्लीः अनलॉक-3 में दिल्ली के रजोकरी गांव में UGR (भूमिगत जलाशय) का निर्माण कार्य जोरों पर किया जा रहा है. बता दें कि इस UGR का शिलान्यास दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक नरेश यादव ने लगभग 6 महीने पहले किया था. लेकिन कोरोना की वजह से ये काम बंद हो गया था.
अनलॉक के समय में सभी तरह की गतिविधियां शुरू हो गई है, इसी बीच UGR के बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही ये UGR बनकर तैयार हो जाएगी, जिससे रजोकरी गांव को स्वच्छ पानी मिलेगा. बता दें कि रजोकरी गांव काफी बड़ा है, जहां इस समय पानी की समस्या है.
सीएम केजरीवाल ने किया था शिलान्यास
बताया गया कि UGR दिल्ली जल बोर्ड द्वारा बनाई जा रही है और इसकी क्षमता 58 लाख लीटर की होगी. लगभग 6 महीने पहले इस UGR का शिलान्यास दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक नरेश यादव ने किया था. पहले दो महीने NGT के रोक के चलते काम रुका हुआ था, उसके बाद लॉकडाउन में पूरी तरह काम बंद हो गया था.