नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गुरुवार को दिल्ली यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन आम आदमी पार्टी कार्यालय से 500 मीटर की दूरी पर हुआ. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन के चलते रूट डायवर्ट कर दिया था. इसके चलते वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी समस्या हुई.
बीते दिनों पहले मंडोली जेल के 14 नंबर बैरक में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर के दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लिखी एक चिट्ठी ने राजधानी में सियासी भूचाल ला दिया है. इस लेटर में चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपये दान देने का दावा किया है. यही नहीं चंद्रशेखर ने आप नेता सत्येंद्र जैन पर 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी लेने का भी आरोप लगाया है. इस लेटर के बाद से ही दिल्ली सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई. इसे लेकर जहां एक तरफ भाजपा आप पर हमलावर हो रही है, वहीं इस कड़ी में अब यूथ कांग्रेस ने प्रोटेस्ट कर अपना विरोध जताया है.
यूथ कांग्रेस के प्रोटेस्ट में शामिल कार्यकर्ता ने बताया कि अब तो यह बात किसी से नहीं छुपी है कि दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन को महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने 10 करोड़ रुपए दिए. इस दौरान दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता ने नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: जेल में सत्येंद्र जैन को मिलने वाली सुविधाओं पर केंद्र ने दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
20 मिनट में प्रदर्शन खत्म
दिल्ली सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रोटेस्ट दोपहर 12 बजे होना था, लेकिन कार्यकर्ता की संख्या कम रहने के चलते प्रदर्शन घंटों की देरी से शुरू हुआ. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता यूं तो आम आदमी पार्टी कार्यालय पर आकर प्रोटेस्ट करना चाहते थे. लेकिन 500 मीटर की दूरी पर पुलिस ने घेरा बंदी कर उन्हें रोक दिया. यह प्रदर्शन महज 15 से 20 मिनट के भीतर खत्म हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप