नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा से दिल्ली की ओर कूच कर चुकी है. उनकी यात्रा बदरपुर बॉर्डर से होते हुए आश्रम पहुंची. अब आश्रम से निजामुद्दीन, आईटीओ होते हुए राजघाट जाएगी. इधर ईटीवी भारत के संवाददाता ने आईटीओ पर पहुंचकर जायजा लिया. ईटीवी भारत के संवाददाता के अनुसार, आईटीओ चौक पर एक बजे दोपहर तक कार्यकर्ता की थोड़ी सी भीड़ थी, लेकिन धीरे धीरे भीड़ में इजाफा देखने को मिला है. सड़क पर राहुल गांधी के पोस्टर आईटीओ का चौराहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पोस्टर से पाट दिया गया है.जहां देखो राहुल गांधी का पोस्टर दिखाई दे रहा है. वहीं राहुल गांधी के स्वागत के लिए ढोल बजाए जा रहे हैं. (Congress workers welcome Bharat Jodo Yatra)
दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूदः आईटीओ पर फिलहाल यातायात आवागमन सामान्य रूप से चल रहा है. हालांकि राहुल गांधी की यात्रा यहां पहुंचने से पहले रूट को बंद कर दिया जाएगा. यहां मौजूद दिल्ली पुलिस के जवान के अनुसार, राहुल गांधी की यात्रा जैसे ही नजदीक होगी, इस रोड को आम आदमियों के लिए बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जब यात्रा आगे निकल जाएगी.और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के दिशा निर्देश अनुसार, इसे खोला जाएगा.
ये भी पढ़ेंः भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर चढ़ाई चादर
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल भी जाएंगे. इसके अलावा, राजघाट, शक्ति स्थल, वीर भूमि, शांति वन और विजय घाट जाने का भी प्लान है. भारत जोड़ो यात्रा पहले ही लगभग 3,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और जनवरी के अंत में जम्मू और कश्मीर में समाप्त होने से पहले कुल 3,570 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 12 राज्यों को कवर करेगी.
ये भी पढ़ें: विपश्यना के लिए गए अरविंद केजरीवाल, सिसोदिया चलाएंगे सरकार