नई दिल्ली: देश में लगातार ड्रग्स अपराध बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में स्कूली बच्चों को ड्रग्स की लत लगती जा रही है. इस मामले को आज कांग्रेस सांसद डॉ. टी. सुब्बारामी रेड्डी ने राज्यसभा में उठाया. रेड्डी ने कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और ड्रग्स अपराध को रोकने के लिए सख्त कानून बनाना चाहिए.
'समाज को खोखला कर देगा ड्रग्स'
कांग्रेस MP सुब्बारामी रेड्डी ने कहा कि बच्चों में ड्रग्स की लत लगना बहुत ही गंभीर समस्या है. ये समाज को खोखला कर देगा. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ उत्तर भारत की यह जंग बेहद अहम है. सरकार अगर जल्द ही इस पर कोई सख्त कानून नहीं बनाएगी तो इसे रोक पाना मुश्किल हो जाएगा.
'अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने की जरूरत'
कांग्रेस MP सुब्बारामी रेड्डी ने कहा कि सिर्फ राज्य सरकार ड्रग्स तस्कर को रोक पाने में असमर्थ है, क्योंकि ड्रग्स तस्करों का नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है. सरकार को इस पर काबू पाने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने की जरूरत है.