नई दिल्ली: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ सामूहिक दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा है. मामले पर देशभर से राजनीतिक नेताओं, फिल्मी सितारों और आम जनता ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. हालांकि पुलिस ने मामले में आरोपी की पहली गिरफ्तारी कर ली है. कांग्रेस पार्टी और विपक्षी पार्टियां मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर लगातार बीजेपी पर हमलावर है.
मॉनसून सत्र की शुरूआत के दिन यानी आज से मामले ने नया तूल पकड़ा है. गुरूवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नैटा डिसूजा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसे लेकर जमकर नारेबाजी भी हुई. जंतर मंतर पर पीएम मोदी की फोटो लेकर मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और मणिपुर में हो रही हिंसा का भी जिम्मेदार ठहराया.
कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस पूरे मामले पर देश के प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध ली है. बीजेपी शासित राज्यों में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है. महिलाओं के साथ इस तरह के अभद्र व्यवहार के बाद भी बीजेपी की महिला केंद्रीय मंत्रियों ने भी चुप्पी साध रखी है. महिलाओं का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जो हर तरह के मुद्दे पर प्रखर होकर बोलती हैं, पूरी तरह चुप हैं. दिल्ली और देश के अलग-अलग हिस्सों से आई महिलाओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा के पीछे बीजेपी जिम्मेदार हैं। मामले को लेकर वहां के मुख्यमंत्री कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: संसद के मानसून सत्र 2023 से पहले सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक
ये भी पढ़े: Monsoon Session Live: मणिपुर घटना पर चर्चा चाहती है कांग्रेस: मल्लिकार्जुन खड़गे