नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली के प्रसिद्ध बाजार बंगाली मार्केट पहुंचे. बंगाली मार्केट में उन्होंने मिठाई की दुकान पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की. बाजार में राहुल गांधी जैसे ही मिठाई की दुकान के अंदर घुसे, उन्हें देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. जनता में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी. लोग उन्हें देखकर काफी उत्साहित थे.
आमजनों से लगातार मिल रहे गांधी: कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से आम जनता से मुलाकात को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात करने गए थे. इससे पहले वो ओखला स्थित बाईक मैकेनिक के दुकान में और दिल्ली की एक फर्नीचर मार्केट में पहुंचे थे.
उससे पहले उन्होंने अहले सुबह सब्जी मंडी जाकर सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की थी. कुछ दिनों पहले ही वो एक खेत में गए थे और वहां जाकर धान की रोपाई भी की थी. राहुल गांधी इन दिनों राहुल गांधी जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत करते हुए नजर आ रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी लगातार लोगों से मिल रहे हैं. राहुल गांधी जहां भी पहुंचते हैं उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ नजर आती है.
ये भी पढ़ें: आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच कुलियों से मिले राहुल गांधी, कुली की ड्रेस में सामान भी उठाते दिखे
लोगों से कर रहे बात: राहुल गांधी अपने इन कार्यक्रमों से लगातार जनता के बीच पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. वो इन जगहों पर पहुंच कर लोगों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी समस्या जानने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को जमीनी स्तर पर किन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उसे जानकर जल्द से जल्द उसके लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन भी लोगों को दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी, फल और सब्जी की बढ़ती कीमतों को लेकर की बात