ETV Bharat / state

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अपने पद से दें इस्तीफा: अलका लांबा

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 2:13 PM IST

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा (congress leader alka lamba) ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (swati maliwal) पर निशाना साधा है. उन्होंने स्वाति मालीवाल से नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है. साथ ही अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए पूछा कि अरविंद कहीं आपकी नैतिकता महज जुमला तो नहीं है.

delhi news
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा

नई दिल्ली: महिला आयोग में हुई अवैध नियुक्तियों के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप तय करने के आदेश दिये जाने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा (congress leader alka lamba) ने स्वाती मालीवाल (swati maliwal) के इस्तीफे के मांग की है. साथ ही केजरीवाल पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या आप की नैतिकता महज एक जुमला है.

अलका लांबा ने कहा कि अगस्त 2015 से अगस्त 2016 में दिल्ली महिला आयोग ने कुल 87 नियुक्तियां कीं. इसमें से 71 अनुबंध आधारित थी और शेष "डायल 181" सेवा में की गई थी. इन कुल 87 नियुक्तियों में 20 लोग सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी से जुड़े पाए गए हैं. इनकी नियुक्तियों में नियमों और प्रक्रिया को ताक पर रखा गया था और भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने जांच के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी. उक्त एफआईआर का संज्ञान लेते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली महिला आयोग में नियुक्तियों के दौरान नियम और प्रक्रियाओं की धज्जियां उड़ाते हुए अपने सगे संबंधियों को मौका दिया गया. जनता के पैसे से उनकी तनख्वाह का भुगतान हुआ.

उन्होंने कहा कि कोर्ट ने आदेश में यहां तक कहा कि आरोपी ये नहीं कह सकते कि उन्होंने अपने और आम आदमी पार्टी के निकटवर्ती लोगों की नियुक्तियों में अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल कर उन्हें आर्थिक लाभ नहीं पहुंचाया. कोर्ट ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और अन्य के खिलाफ आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय करने का आदेश पारित किया है.

ये भी पढ़ें : कोर्ट ने माना- स्वाति मालीवाल ने पद का दुरुपयोग कर महिला आयोग में की नियुक्तियां

अलका लांबा ने कहा कि कोर्ट द्वारा पारित आदेश आप के भ्रष्टाचार को उजागर करता है. रोज जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात कहने वाले केजरीवाल और उनके नेता अब क्यों चुप हैं. उनके एक के बाद एक नेता भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में जांच के दायरे में आते जा रहे हैं, लेकिन हमेशा दूसरों पर आरोप लगाकर बाद में माफी मांगनेवाले केजरीवाल खुद के नेताओं के भ्रष्टाचार पर चुप्पी साध लेते हैं.

दिल्ली महिला आयोग में की गई अवैध नियुक्तियों के मामले में कोर्ट द्वारा की गई टिपणी और आदेश के बाद केजरीवाल के पास बचने का कोई रास्ता नहीं है. अलका लांबा ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देने की मांग की और अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए पूछा कि अरविंद कहीं आपकी नैतिकता महज जुमला तो नहीं है. देश और दिल्ली आपसे सवाल कर रही है.

ये भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग मामला: कोर्ट में सत्येंद्र जैन के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई टली

नई दिल्ली: महिला आयोग में हुई अवैध नियुक्तियों के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप तय करने के आदेश दिये जाने को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा (congress leader alka lamba) ने स्वाती मालीवाल (swati maliwal) के इस्तीफे के मांग की है. साथ ही केजरीवाल पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या आप की नैतिकता महज एक जुमला है.

अलका लांबा ने कहा कि अगस्त 2015 से अगस्त 2016 में दिल्ली महिला आयोग ने कुल 87 नियुक्तियां कीं. इसमें से 71 अनुबंध आधारित थी और शेष "डायल 181" सेवा में की गई थी. इन कुल 87 नियुक्तियों में 20 लोग सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी से जुड़े पाए गए हैं. इनकी नियुक्तियों में नियमों और प्रक्रिया को ताक पर रखा गया था और भ्रष्टाचार विरोधी शाखा ने जांच के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी. उक्त एफआईआर का संज्ञान लेते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली महिला आयोग में नियुक्तियों के दौरान नियम और प्रक्रियाओं की धज्जियां उड़ाते हुए अपने सगे संबंधियों को मौका दिया गया. जनता के पैसे से उनकी तनख्वाह का भुगतान हुआ.

उन्होंने कहा कि कोर्ट ने आदेश में यहां तक कहा कि आरोपी ये नहीं कह सकते कि उन्होंने अपने और आम आदमी पार्टी के निकटवर्ती लोगों की नियुक्तियों में अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल कर उन्हें आर्थिक लाभ नहीं पहुंचाया. कोर्ट ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और अन्य के खिलाफ आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय करने का आदेश पारित किया है.

ये भी पढ़ें : कोर्ट ने माना- स्वाति मालीवाल ने पद का दुरुपयोग कर महिला आयोग में की नियुक्तियां

अलका लांबा ने कहा कि कोर्ट द्वारा पारित आदेश आप के भ्रष्टाचार को उजागर करता है. रोज जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात कहने वाले केजरीवाल और उनके नेता अब क्यों चुप हैं. उनके एक के बाद एक नेता भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में जांच के दायरे में आते जा रहे हैं, लेकिन हमेशा दूसरों पर आरोप लगाकर बाद में माफी मांगनेवाले केजरीवाल खुद के नेताओं के भ्रष्टाचार पर चुप्पी साध लेते हैं.

दिल्ली महिला आयोग में की गई अवैध नियुक्तियों के मामले में कोर्ट द्वारा की गई टिपणी और आदेश के बाद केजरीवाल के पास बचने का कोई रास्ता नहीं है. अलका लांबा ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देने की मांग की और अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए पूछा कि अरविंद कहीं आपकी नैतिकता महज जुमला तो नहीं है. देश और दिल्ली आपसे सवाल कर रही है.

ये भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग मामला: कोर्ट में सत्येंद्र जैन के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई टली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.