नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'हिन्दू कांग्रेस को वोट नहीं देंगे' वाले बयान पर कांग्रेस पार्टी ने गहरी आपत्ति जताते हुए इसे कम्यूनल लाइन बताया और केजरीवाल पर वोटरों को बांटने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है.
मांग की गई है कि नवजोत सिंह सिद्धू और मायावती जैसे नेताओं की तर्ज पर ही अरविंद केजरीवाल पर भी बैन लगाया जाना चाहिए. पूर्व में सांसद रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से अरविंद केजरीवाल की शिकायत करते हुए बैन लगाने की मांग की. यहां उन्होंने 'आप' की सोशल मीडिया सेल द्वारा शीला दीक्षित का एक पुराना वीडियो शेयर करने पर भी आपत्ति जताई.
'AAP वोटरों को बांट रही है'
संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी भारतीय जनता पार्टी की लाइन पर चलकर ही वोटरों को बांट रही है. अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा है कि कोई भी हिन्दू कांग्रेस को वोट नहीं देगा और मुसलमानों में भी कंफ्यूजन है. ये सीधे तौर रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट के उल्लंघन है.
'केजरीवाल पर लगे बैन'
उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल और साध्वी प्रज्ञा में कोई अंतर नहीं है. ऐसे में चुनाव आयोग को साध्वी प्रज्ञा, नवजोत सिंह सिद्धू और योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं की तर्ज पर अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में पूरी तरह बैन लगा देना चाहिए.