ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी घोषणा दिल्लीवालों के साथ धोखा : चौधरी अनिल कुमार - दिल्ली नगर निगम घोषणा पत्र

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Choudhary Anil Kumar) ने अरविंद केजरीवाल द्वारा जारी दिल्ली नगर निगम घोषणा पत्र (Delhi Municipal Corporation Manifesto) को खोखला श्वेत पत्र करार दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:08 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Choudhary Anil Kumar) ने अरविंद केजरीवाल द्वारा जारी दिल्ली नगर निगम घोषणा पत्र (Delhi Municipal Corporation Manifesto) को खोखला श्वेत पत्र करार दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली की सफाई व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाएगी और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद और दिल्ली छावनी की सफाई व्यवस्था की तर्ज पर पूरी दिल्ली में सफाई व्यवस्था अभियान की शुरुआत करेगी. साथ ही दिल्ली को मेरी चमकती दिल्ली भी बनाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का 10 गारंटी घोषणा पूरी तरह से दिल्लीवालों के साथ धोखा है, क्योंकि जो गांरटी आम आदमी पार्टी निगम चुनावों में जीत हासिल करने के लिए दे रही है, उन पर विपक्ष में रहते हुए उसने पिछले 5 वर्षों में कोई काम नही किया है.

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पिछले 8 वर्षों से दिल्ली सरकार और निगम में विपक्ष की भूमिका निभाने के बावजूद दिल्ली सफाई व्यवस्था सुधारने और दिल्ली में भलस्वा, ओखला और गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए कुछ नहीं किया. केजरीवाल कह रहे हैं कि कोई नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे. दिल्ली में 8 वर्षों के शासन में इस पर कोई योजना क्यों नहीं बनाई, जबकि एनजीटी ने केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराकर उनपर 900 करोड़ का जुर्माना लगाया है. उन्होंने कहा कि लंदन पेरिस का हवाला केजरीवाल पहले भी दे चुके हैं. आम आदमी पार्टी और भाजपा ने दिल्ली को गंदगी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार में नंबर एक बनाकर रख दिया है.

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त निगम बनाने की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल पहले दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाए. निगम के भ्रष्टाचार में आम आदमी पार्टी भाजपा के साथ बराबर की भागीदार रही है, जिन्होंने दिल्ली नगर निगम को कंगाल बना दिया. नए नक्शे, लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने की घोषणा करने का खोखला वायदा करके केजरीवाल दिल्ली के नागरिकों और व्यापारियों को गुमराह कर रहे हैं. भाजपा द्वारा सील की गई दुकानों की सील खुलवाने के लिए और एमसीडी में पार्किंग संकट का व्यवहारिक समाधान निकालने के लिए अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की.

ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022: दिल्ली की जनता को केजरीवाल की 10 गारंटी

उन्होंने कहा कि नक्शे पास करने, लेंटर डालने में आम आदमी पार्टी के पार्षद रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए. उन्होंने कहा कि सड़कों को ठीक करने, आवारा पशुओं के समाधान के लिए, पार्कों को सुंदर बनाने के लिए भाजपा ने 15 वर्षों और आम आदमी पार्टी 8 वर्षों में कुछ नही किया. निगम चुनाव में केजरीवाल खोखले वायदे करके दिल्लीवालों को भ्रमित कर रहे हैं.

नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार (Choudhary Anil Kumar) ने अरविंद केजरीवाल द्वारा जारी दिल्ली नगर निगम घोषणा पत्र (Delhi Municipal Corporation Manifesto) को खोखला श्वेत पत्र करार दिया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली की सफाई व्यवस्था को विश्वस्तरीय बनाएगी और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद और दिल्ली छावनी की सफाई व्यवस्था की तर्ज पर पूरी दिल्ली में सफाई व्यवस्था अभियान की शुरुआत करेगी. साथ ही दिल्ली को मेरी चमकती दिल्ली भी बनाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का 10 गारंटी घोषणा पूरी तरह से दिल्लीवालों के साथ धोखा है, क्योंकि जो गांरटी आम आदमी पार्टी निगम चुनावों में जीत हासिल करने के लिए दे रही है, उन पर विपक्ष में रहते हुए उसने पिछले 5 वर्षों में कोई काम नही किया है.

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पिछले 8 वर्षों से दिल्ली सरकार और निगम में विपक्ष की भूमिका निभाने के बावजूद दिल्ली सफाई व्यवस्था सुधारने और दिल्ली में भलस्वा, ओखला और गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए कुछ नहीं किया. केजरीवाल कह रहे हैं कि कोई नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे. दिल्ली में 8 वर्षों के शासन में इस पर कोई योजना क्यों नहीं बनाई, जबकि एनजीटी ने केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराकर उनपर 900 करोड़ का जुर्माना लगाया है. उन्होंने कहा कि लंदन पेरिस का हवाला केजरीवाल पहले भी दे चुके हैं. आम आदमी पार्टी और भाजपा ने दिल्ली को गंदगी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार में नंबर एक बनाकर रख दिया है.

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त निगम बनाने की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल पहले दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाए. निगम के भ्रष्टाचार में आम आदमी पार्टी भाजपा के साथ बराबर की भागीदार रही है, जिन्होंने दिल्ली नगर निगम को कंगाल बना दिया. नए नक्शे, लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने की घोषणा करने का खोखला वायदा करके केजरीवाल दिल्ली के नागरिकों और व्यापारियों को गुमराह कर रहे हैं. भाजपा द्वारा सील की गई दुकानों की सील खुलवाने के लिए और एमसीडी में पार्किंग संकट का व्यवहारिक समाधान निकालने के लिए अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की.

ये भी पढ़ेंः MCD Election 2022: दिल्ली की जनता को केजरीवाल की 10 गारंटी

उन्होंने कहा कि नक्शे पास करने, लेंटर डालने में आम आदमी पार्टी के पार्षद रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए. उन्होंने कहा कि सड़कों को ठीक करने, आवारा पशुओं के समाधान के लिए, पार्कों को सुंदर बनाने के लिए भाजपा ने 15 वर्षों और आम आदमी पार्टी 8 वर्षों में कुछ नही किया. निगम चुनाव में केजरीवाल खोखले वायदे करके दिल्लीवालों को भ्रमित कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.