नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके बाद दिल्ली के सबसे बड़े व्यापारी संगठन (कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) कैट ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है.
जिसमें उन्होंने कैट के सभी व्यापारी सदस्य द्वारा समर्थन की पेशकश की है. साथ ही आश्वासन दिया है कि व्यापारी समुदाय इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.
कैट ने लॉकडाउन के असर के बारे में प्रतिदिन देश के राज्यों के प्रमुख व्यापारी नेताओं के साथ हुई दैनिक रूप से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए चर्चा का भी जिक्र किया है. साथ ही कैट ने पत्र के अंदर साफ तौर पर वर्तमान समय में व्यापारियों को आवागमन पास प्राप्त करने में हो रही दिक्कत का मुख्य रूप से उल्लेख किया है. कैट ने गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है कि केंद्र सरकार द्वारा आवागमन पास की प्रक्रिया को सरल कर दिया जाए.
कैट ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान समय में बाजारों के अंदर सप्लाई चेन तमाम दिक्कतों के बावजूद आवश्यक सामानों की पूर्ति करने में लगी हुई है और अगले 15 से 20 दिनों तक करती रहेगी. लेकिन यदि इसी तरह आवागमन पास मिलने में दिक्कत हुई तो 15-20 दिनों के बाद बाजार में जरूरी और आवश्यक वस्तुओं की कमी हो सकती है।